Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • एक दिन की बारिश में दिल्ली हुई बेहाल, स्वाति मालीवाल ने वीडियो के माध्यम से पूछे तीखे सवाल

एक दिन की बारिश में दिल्ली हुई बेहाल, स्वाति मालीवाल ने वीडियो के माध्यम से पूछे तीखे सवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी हैं, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपने-अपने तरीके से पूरी ताकत लगा रही हैं ताकि जनता को अपनी तरफ आकर्षित किया जा सके. इस चुनाव के मौसम में बारिश हो रही है जिसकी वजह से स्वाति मालीवाल को वार करने का मौका मिल गया है. उन्होंने X हैंडल में एक वीडियो साझा किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement
Swati Maliwal
  • December 27, 2024 11:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago
नई दिल्लीं:  दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी हैं, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपने-अपने तरीके से पूरी ताकत लगा रही हैं ताकि जनता को अपनी तरफ आकर्षित किया जा सके। केजरीवाल ने चुनाव से पहले अपना ब्रह्मास्त्र दांव खेला  हैं ,  महिलाओं के लिए ‘महिला सम्मान योजना’ के तहत महिलाओं के वोट को अपनी ओर खींचने का प्रयास किया है। वहीं भाजपा ने भी आम आदमी पार्टी की पुरानी योजना को सरकार में आने के बाद जारी रखने की बात की है। भाजपा ने अलग-अलग तरीकों से वीडियो प्रचार के माध्यम से “10 साल दिल्ली बेहाल” का कैंपेन चला रही है। इस चुनाव के मौसम में  स्वाति मालीवाल ने X हैंडल में एक वीडियो साझा किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

स्वाति मालीवाल ने पूछे तीखे सवाल

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़कों में चारों ओर पानी भरा हुआ है, जिसके कारण एक ई-रिक्शा पलट गया, और 4-5 लोग उस रिक्शे को उठाने में मदद कर रहे हैं। आगे एक क्लिप जुड़ी है जिसमें दिल्ली में पानी भरने के कारण लंबा जाम लगा है और लोग परेशान नजर आ रहे हैं। स्वाति मालीवाल इस वीडियो को साझा करते हुए लिखती हैं, “आज एक दिन की बारिश में पूरी दिल्ली की सड़कों का बुरा हाल हो गया है। ये विकासपुरी का हाल है, रिक्शा पलट रहे हैं, लंबे जाम लगे हैं। क्या इन सड़कों को बनाने में भ्रष्टाचार हुआ है? ऐसे कैसे होता है कि ये सड़कें एक बारिश भी नहीं झेल पातीं?” इन सवालों से साफ तौर पर पता चलता है कि स्वाति मालीवाल इस वीडियो के माध्यम से सरकार से सवाल पूछ रही हैं।

गुस्से में लोग

इस वीडियो को अब तक 12 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।   एक यूजर ने लिखा है, “केजरीवाल के बस का कुछ नहीं है”, वहीं  दूसरे यूजर  ने लिखा, “दिल्ली मतदाताओं ने खुद को  ही नरक में डाला है।” ये जितने यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, ये उनकी व्यक्तिगत राय है.
Advertisement