• होम
  • मनोरंजन
  • ‘हमारे देश में होती हैं ऐसी चीजें’ ट्विंकल खन्ना ने अपने बच्चों की अलग-अलग स्किन टोन पर तोड़ी चुप्पी

‘हमारे देश में होती हैं ऐसी चीजें’ ट्विंकल खन्ना ने अपने बच्चों की अलग-अलग स्किन टोन पर तोड़ी चुप्पी

हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने रूढ़िवादी सोच के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे बेटे आरव और बेटी नितारा के रंग की तुलना की जाती है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया, ''मैंने अपने पहले बच्चे से बहुत कुछ सीखा और मुझे लगता है कि आपका पहला बच्चा भी मैनुअल की तरह है.

inkhbar News
  • December 27, 2024 9:33 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार्स ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की शादी 2001 में हुई थी. उनके दो बच्चे हैं, बेटे का नाम आरव और बेटी का नाम नितारा. आरव ने विदेश से पढ़ाई की है, वहीं नितारा को फिलहाल सोशल मीडिया से दूर रखा गया है. एक्ट्रेस ने हाल ही में समाज की रूढ़िवादिता को लेक बात की. उन्होंने अपने दोनों बच्चों नितारा और आरव के रंग को लेकर जो तुलना होती है उस पर चुप्पी तोड़ी.

‘उसका रंग गोल्डन है’

ट्विंकल खन्ना ने बताया कि कैसे बेटे आरव और बेटी नितारा के रंग की तुलना की जाती है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया, ”मैंने अपने पहले बच्चे से बहुत कुछ सीखा और मुझे लगता है कि आपका पहला बच्चा वो मैनुअल होता है जिस पर आप बहुत सारे एक्सपेरिमेंट करते हैं. दूसरे बच्चे को लेकर  मुझे एहसास हुआ कि वह एक सामान्य भारतीय लड़की की तरह दिखती है और हमेशा उसके और उसके भाई के रंग के बारे में तुलना की जाती. हमारे देश में ऐसी चीजें होती हैं.

मैंने यह सुनिश्चित करने का निर्णय लिया कि वह अमेजिंग महसूस करे. मैंने उससे कहा कि वह बहुत खूबसूरत है, जैसे फ्रीडा काहलो और वह बहुत अमेजिंग है वैसे आप भी बहुत सुन्दर हो. अगर वह ब्राउन है तो मैं उसे बताउंगी कि उसका रंग गोल्डन है.”

ट्विंकल को बेटी पर गर्व

ट्विंकल ने बताया कि एक दिन नितारा अपने भाई आरव के साथ समुद्र किनारे बैठी थीं और आरव उन्हें धूप से बचा रहे थे. इस पर उन्होंने कहा, ‘मुझे सनब्लॉक की बिलकुल भी जरूरत नहीं है, मेरी त्वचा आपसे बेहतर है.’ सफेद टीशर्ट गंदी हो जाती है, लेकिन ब्राउन टीशर्ट नहीं. तुम इसे देख नहीं सकते.’ ट्विंकल को ये बात सुनकर लगा कि ये उनकी जीत है। ट्विंकल ने आगे कहा कि नितारा के इस बयान से मुझे अपनी बेटी पर बहुत गर्व हुआ.

Also read…

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस