मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है. रविवार को घने कोहरे की भविष्यवाणी करते हुए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है.
नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार (27 दिसंबर) तड़के हुई भारी बारिश ने राष्ट्रीय राजधानी के लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. अब दिल्ली वालों को बारिश, धुंध और कोहरे की तिहरी मार झेलनी पड़ रही है. शुक्रवार की सुबह हुई तेज बारिश से कनकनी भी बढ़ गयी है. IMD ने आने वाले दिनों में शीतलहर और कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है. रविवार को घने कोहरे की भविष्यवाणी करते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. फिलहाल दिल्ली एनसीआर में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश जारी है. IMD ने दिल्ली NCR के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में दिल्ली में घने कोहरे और कंपकंपाती ठंड से लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है.
#WATCH | Delhi: Rain lashes several parts of the National Capital in the wee hours today.
(Visuals from Moti Lal Nehru Marg) pic.twitter.com/W5t0WgIg7m
— ANI (@ANI) December 26, 2024
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, गुरुवार को वायु गुणवत्ता “बहुत खराब” श्रेणी में दर्ज की गई और सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 340 था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली के 38 निगरानी केंद्रों में से 32 में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. शुक्रवार सुबह दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में AQI बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया.
AQI को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’ मन जाता है. 51 और 100 के बीच ‘ठीक-ठीक’ माना जाता है. 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’ माना जाता है. 201 और 300 के बीच ‘खराब’ माना जाता है. 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ माना जाता है. 401 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ माना जाता है. 500 के बीच कुछ भी ‘गंभीर’ माना जाता है. आईएमडी ने बताया कि गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
Also read…