हरियाणा के यमुनानगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां गुरुवार 26 दिसंबर को कुछ अज्ञात बदमाशों ने शहर में फायरिंग कर दी. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है. पुलिस ने बताया कि बदमाश मौके से भागने में भी सफल रहे.
हरियाणा: हरियाणा के यमुनानगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां गुरुवार 26 दिसंबर को कुछ अज्ञात बदमाशों ने शहर में फायरिंग कर दी. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है. पुलिस ने बताया कि बदमाश मौके से भागने में भी सफल रहे.
वहीं पहले वीडियो में घटना स्थल के आसपास लोगों और पुलिस की भीड़ देखी गई, जबकि फोरेंसिक टीम को घटना स्थल से सबूत इकट्ठा करते देखा गया। इस दौरान जमीन पर सर्दी के कुछ कपड़े, खून की बूंदें और पास की कारों के टूटे हुए शीशे नजर आ रहे थे. एजेंसी द्वारा शेयर किए गए दूसरे वीडियो में पूरी घटना दिखाई गई है, जो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन बदमाश मौके पर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के अंत में उसे मौके से भागते हुए भी देखा जा सकता है.
VIDEO | Haryana: Police officials carry out investigation at the incident site in Yamunanagar.#HaryanaNews #Yamunanagar
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/JqBpPXxRln
— Press Trust of India (@PTI_News) December 26, 2024
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तीन लोग जिम से बाहर निकले और अपनी कार में बैठने ही वाले थे कि तभी मोटरसाइकिल पर चार से पांच नकाबपोश बदमाश आए, जिन्होंने अपना चेहरा शॉल से ढक रखा था. वहीं फिर ये सभी बदमाश उन पर कई राउंड फायरिंग करते हैं. आपको बता दें कि इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीसरा शख्स गोली लगने से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि बदमाशों ने फायरिंग करने के लिए तमंचे का इस्तेमाल किया. पुलिस अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और घटना की फुटेज स्थानीय सीसीटीवी कैमरों में मिली है. वहीं ये हत्या क्यों की गई इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें: मां के साथ बेटे ने… फिर मरने की दी धमकी, भाई का खोला राज, वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे