Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs AUS: पहले दिन मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बनाया अपना दबदबा, सैम कोंस्टस का शानदार डेब्यू

IND vs AUS: पहले दिन मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बनाया अपना दबदबा, सैम कोंस्टस का शानदार डेब्यू

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत शुरुआत करते हुए 6 विकेट पर 311 रन बना लिए। खास बात यह रही कि उन्होंने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ रैंप शॉट्स लगाकर दर्शकों को हैरान कर दिया। हालांकि इसके बाद उनको रवींद्र जडेजा ने आउट कर दिया।

Advertisement
IND vs AUS Australia dominated the match on the first day, Sam Constas made a great debut
  • December 26, 2024 3:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

नई दिल्ली: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत शुरुआत करते हुए 6 विकेट पर 311 रन बना लिए। पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट में मेजबान टीम के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टस ने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा। बता दें मैच में पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को सैम कोंस्टस और उस्मान ख्वाजा ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े। कोंस्टस ने 65 गेंदों में 60 रन की तेज तर्रार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

उस्मान ख्वाजा ने 57 रन

खास बात यह रही कि उन्होंने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ रैंप शॉट्स लगाकर दर्शकों को हैरान कर दिया। हालांकि इसके बाद उनको रवींद्र जडेजा ने आउट कर दिया। बता दें उस्मान ख्वाजा ने भी 121 गेंदों में 57 रन बनाए और टीम को मैच में बनाए रखा. वहीं उनका विकेट बुमराह ने लिया। इसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े। लाबुशेन ने 145 गेंदों पर 72 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल थे। उन्हें वाशिंगटन सुंदर ने पवेलियन भेजा।

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर

हालांकि, बीच मैच में ट्रेविस 0 पर और मिचेल मार्श 4 रन पर आउट हो गए, जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 237/2 से 246/5 हो गया। इसके बाद एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला। कैरी ने 31 रन बनाए, लेकिन आकाशदीप ने उन्हें आउट कर भारत ने छठा विकेट लिया। दिन के अंत तक स्टीव स्मिथ (68) और पैट कमिंस (8) क्रीज पर जमे हुए हैं। भारत के लिए बुमराह ने 3, जबकि जडेजा, सुंदर और आकाशदीप ने 1-1 विकेट झटके। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दो स्पिनर्स के साथ उतरने का फैसला किया, लेकिन यह रणनीति अब तक कारगर साबित नहीं हुई।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS 4th Test: कोंस्टास को धक्का देकर फंसे कोहली, ICC ने लगाया मैच फीस का 20% जुर्माना

Advertisement