Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • 2025 में बदलेगा धनु राशि का भाग्य, मिलेगा परिवार का साथ

2025 में बदलेगा धनु राशि का भाग्य, मिलेगा परिवार का साथ

साल 2024 बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. वहीं नए साल से पहले सभी के मन में कई सवाल होंगे की आने वाला नया साल यानी 2025 कैसा होगा? आत्मविश्वास आपको लक्ष्य को पाने में सहायता करेगा। उचित समय पर सही कदम से परिस्थितियों को पक्ष में बनाए रखेंगे

Advertisement
Sagittarius's luck will change in 2025, will get support from family
  • December 26, 2024 2:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

नई दिल्ली: साल 2024 बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. वहीं नए साल से पहले सभी के मन में कई सवाल होंगे की आने वाला नया साल यानी 2025 कैसा होगा? आपके लिए आने वाला साल आपके लिए अच्छा रहेगा या नहीं? इसके साथ ही किन-किन लोगों का भाग्य 2025 में चमकने वाला है. आइए जानते है टैरो कार्ड के ज़रिए आपका साल 2025 कैसा होने वाला है.

तुला राशि

2025 में संघर्ष बढ़ेगा और करियर में सफलता मिलेगी। अच्छे लोग आपके साथ जुड़ेंगे। स्वस्थ्य का ध्यान रखे नहीं तो काम प्रभावित हो सकता है. परिवार का सहयोग मिलेगा टीमवर्क में प्रभावी बने रहेंगे. उत्साह और विश्वास से भरे रहेंगे. बड़ों का साथ मिलेगा. शिक्षा से जुड़े लोग लापरवाही न करें। व्यावसायिक चुनौतियों को साझदारी से हल करेंगे। नया वाहन खरीद सकते है अनुकूल वातावरण का लाभ बना रहेंगा। कार्य व्यापार अपेक्षा के अनुसार रहेगा.

शुभ रंग और अंक – चांदी, 5

वृश्चिक राशि

वक्त पर कार्य न करने से काम में कठनाइये आ सकती है . कामकाज में सकारात्मकता बनाए रहें. जिम्मेदारियों को बखूबी पूरा करने में लापरवाही न दिखाएं. शुरूआत में नया साल अपेक्षाकृत सामान्य रहेगा। कारोबारी व्यवस्था के अनुरूप गति बनाए रहेंगे. भावनात्मक संबंधों में धैर्य का परिचय दें. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह न रहे . समय पर काम न करने पर कठिनाइयां आ सकती है. नींद से समझौता न करें परिवार के लोगों से ज्यादा उम्मीदे न लगाए। शुरुआती दिनों में नौकरी मिलेगी शारीरिक परिश्रम और यात्रा करने से थकान होगी।

शुभ रंग और अंक- लाल, 7

धनु राशि

नकारात्मक लोगों से दूरी बनाए रखें. अनावश्यक बातों में उलझने से बचें. कामकाज की स्पष्टता बढ़ाएं. आकस्मिक स्थितियों से बचे धैर्य बनाए रखें। भावनात्मक दबाव में न आएं. कार्यव्यवस्था पर ध्यान दें. नीति नियम की अवहेलना से बचें. परिवार का साथ सहयोग प्रभावित हो सकता है. परिजन मददगार बने रहेंगे. जीवन स्तर पहले की तरह बना रहेगा. शिक्षण प्रशिक्षण से जुड़े रहें. अनुभवियों की संगति का लाभ उठाएं.धर्म का पालन करें और धैर्य बनाए रखें। महत्वपूर्ण कार्यो को पूरा होने से पहले लोगों से साझा करने से बचें.

शुभ रंग और अंक – नारंगी, 3

मकर राशि

आत्म नियंत्रण बना रहेगा। उपलब्ध संसाधनों का भी बेहतर प्रयोग करेंगे। चतुराईपूर्ण व्यवहार से इच्छित सफलता पाएंगे. लोगों को अपने विचारो को साझा करने बचें . औद्योगिक प्रयासों में गति बनाए रखेंगे. मित्र भावना को बढ़ावा देंगे. टीम के कार्य प्राथमिकता से करेंगे. सभी का विश्वास और सहयोग पाएंगे. सबको साथ लेकर चलने पर ध्यान होगा. नीति नियमों का पालन बनाए रखेंगे. हिम्मत से फैसले लेंगे पर भरोसा बना रहेगा. प्रेम और विश्वास को बनाए रखेंगे. शिक्षा से जुड़े रहेंगे. सुविधाओं पर ध्यान देंगे. मेहनत लगन और साझेदारी में रुचि रखेगें.

शुभ रंग और अंक – स्लेटी, 5

कुंभ राशि

आत्मविश्वास आपको लक्ष्य को पाने में सहायता करेगा। उचित समय पर सही कदम से परिस्थितियों को पक्ष में बनाए रखेंगे. माहौल के उचित आकलन में करने सफल होंगे. व्यापार के प्रति पूरी जिम्मेदारी निभाए। आर्थिक मामलों में इच्छित परिणाम मिलेगा. लेनदेन में सजगता से निर्णय लेंगे. लोभ प्रलोभन और दिखावे में नहीं आएंगे. व्यर्थ चिंता व तनाव में कमी आएगी. शत्रु के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। दूसरों पर ज्यादा निर्भर न रहें। आत्मविश्वास से लक्ष्य भेदने में मदद मिलेगी. कामकाज में आ रहीं अड़चनें दूर होंगी. घर में श्रेष्ठ लोगों का आगमन होगा.

शुभ रंग और अंक – नीला, 8

मीन राशि

महत्वपूर्ण मामलो को अधूरा न छोड़े ज़रूरी कार्य को पूरा करने से लाभ मिलेगा. उत्सव आयोजन से जुड़ेंगे. घर परिवार में नए अध्याय की शुरुआत हो सकती है. उचित निर्णय लेने और लोगों का सहयोग बनाए रखने में आगे रहेंगे. व्यवस्थित तौर तरीकों से कार्य व्यापार संवारेंगे. अनुभव और ज्ञान से लक्ष्यों को साधेंगे. कामकाज में नीति नियमों का पालन रखेंगे. प्रकृति से जुड़ाव बढ़ेगा. मित्रों के साथ भ्रमण पर जाने से पूर्व उचित तैयारी अवश्य करें.आवश्यक कार्यों को वर्ष के प्रारंभिक महीनों में पूरा कर लेने पर जोर बना रहेगा. पेशेवर दबाव का अनुभव करेंगे. लोगों से धोखा मिलने की सम्भावना है . विभिन्न क्षेत्रों में जोखिम लेने से बचे.

शुभ रंग और अंक – पीला, 6

ये भी पढ़ें: कैसा रहेगा 2025 , कब मिलेगा प्यार और पैसा? जानें क्या कहता है टैरो कार्ड 

Advertisement