Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हरिद्वार में गंगा स्नान के वक़्त हुआ बड़ा हादसा, 2 नाबालिग बच्चे नदी में डूबे

हरिद्वार में गंगा स्नान के वक़्त हुआ बड़ा हादसा, 2 नाबालिग बच्चे नदी में डूबे

गुजरात के बाजीपुरा गांव के निवासी विपुल भाई पवार का परिवार हरिद्वार के संतमत घाट पर गंगा स्नान कर रहा था। इसी दौरान पवार की 13 वर्षीय बेटी प्रत्यूषा और 6 वर्षीय बेटा दर्श स्नान के दौरान गंगा की तेज धारा में बह गए.

Advertisement
Major accident occurred while bathing in Ganga in Haridwar, 2 minor children drowned in the river
  • December 26, 2024 10:57 am Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

देहरादून: उत्तराखंड के हरिद्वार में बुधवार को गंगा स्नान के दौरान एक दर्दनाक हादसे में गुजरात के एक परिवार के दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बता दें यह घटना सुबह करीब 10 बजे उत्तरी हरिद्वार के सप्तऋषि क्षेत्र स्थित संतमत घाट पर हुई। हादसे के बाद परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घाट पर मौजूद श्रद्धालु भी इस घटना से हैरान हैं।

तेज बहाव में बहे दोनों बच्चे

गुजरात के बाजीपुरा गांव के निवासी विपुल भाई पवार का परिवार हरिद्वार के संतमत घाट पर गंगा स्नान कर रहा था। इसी दौरान पवार की 13 वर्षीय बेटी प्रत्यूषा और 6 वर्षीय बेटा दर्श स्नान के दौरान गंगा की तेज धारा में बह गए. इस दौरान परिवार और घाट पर मौजूद अन्य श्रद्धालु बच्चों को बचाने के लिए दौड़े, लेकिन गंगा की तेज धारा और गहरे पानी के कारण दोनों बच्चे देखते ही देखते ओझल हो गए।

शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जल पुलिस व गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश शुरू की गई। कुछ समय बाद ठोकर नंबर 13 के पास बच्चों को गंगा से बेसुध अवस्था में बाहर निकाला गया। दोनों को तुरंत हरिद्वार जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं बच्चों की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. बता दें पुलिस ने बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने श्रद्धालुओं से गंगा में सावधानी बरतने की अपील की है।

ये भी पढ़ें:  दिल्ली समेत आज इन- इन इलाकों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी

Tags

Ganga Snan
Advertisement