Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लखनऊ के चर्च में हरे रामा-हरे कृष्णा पर जमकर नाचे लोग, Video ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल

लखनऊ के चर्च में हरे रामा-हरे कृष्णा पर जमकर नाचे लोग, Video ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि चर्च के अंदर क्रिसमस मनाया जा रहा है तो ये कुछ लोगों को रास नहीं आता है। लोगों ने वहां इक्कठा होकर कीर्तन करना शुरू कर दिया।

Advertisement
christmas 2025
  • December 26, 2024 8:54 am Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

लखनऊ। 25 दिसंबर को देशभर में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया। चर्चों में लोगों की भीड़ देखने के मिली। इन सबके बीच लखनऊ के सबसे बड़े चर्च में कुछ ऐसा भी हुआ कि जिसकी हर तरफ चर्चा होने लगी। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हरे रामा-हरे कृष्णा की गूंज

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि चर्च के अंदर क्रिसमस मनाया जा रहा है तो ये कुछ लोगों को रास नहीं आता है। लोगों ने वहां इक्कठा होकर कीर्तन करना शुरू कर दिया। भीड़ में ज्यादातर युवा देखे गए।इस मामले में लोगों ने सोशल मीडिया पर योगी से कड़े एक्शन की मांग की है। बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो लखनऊ के सबसे बड़े चर्च कैथेड्रल का है।

क्या बोले लोग?

चर्च में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। वहां इस्कॉन मंदिर की कीर्तन मंडली भी पहुंची हुई थी। चर्च में आये लोग उनके साथ हरे राम-हरे कृष्णा भजन पर झूमने लगे। लोगों का कहना है कि हम यहां क्रिसमस मनाने ही आये थे। उसे हम अपने तरीके से एन्जॉय कर रहे थे। वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ उसे सही बता रहे तो कुछ गलत। कुछ यूजर्स यह भी लिख रहे हैं कि यह साफ़ नियत से एन्जॉय करने के लिए किया गया है।

 

कामोत्तेजक दवाइयां ख़ाकर अलग-अलग रानियों के साथ सोता था यह हिंदू राजा, लालटेन बुझने के बाद पूरी रात बनाता था संबंध

ऐसे पागलों को मार-मारकर भगा देंगे…, महाकुंभ को लेकर पन्नू की गीदड़भभकी पर भड़का आखाड़ा परिषद

Advertisement