कभी कट्टर दुश्मन रहे पाकिस्तान को इतनी तवज्जों देने को लेकर यूनुस सरकार की भारत में खूब आलोचना हो रही है।
नई दिल्ली। पाकिस्तान की सेना करीब पांच दशक के बाद बांग्लादेश जाने वाली है। बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस वाली अंतरिम सरकार ने पाक सेना को अपने देश में सैन्य अभ्यास के लिए बुलाया है। कभी कट्टर दुश्मन रहे पाकिस्तान को इतनी तवज्जों देने को लेकर यूनुस सरकार की भारत में खूब आलोचना हो रही है। इस बीच iTV नेटवर्क ने इसे लेकर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
हां- 71%
नहीं- 23%
कह नहीं सकते- 6%
भारत के खिलाफ साजिश- 41%
भारत से जंग की तैयारी- 18%
अपनी सेना को मजबूत बनाना- 38%
कह नहीं सकते- 3%
हां- 74%
नहीं- 25%
कह नहीं सकते- 1%
बांग्लादेश में पाकिस्तान की सेना पहुंचने से भारत के माथे की लकीरें बढ़ना स्वाभाविक है। बांग्लादेश का अचानक पाकिस्तान प्रेम किसी को भी पच नहीं रहा है। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के रवैये को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे वो पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत के खिलाफ कोई बड़ी साजिश रच रही हो।
बता दें कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पाकिस्तान को खुश करने की पूरी कोशिश कर रही है। बांग्लादेश ने भारत से शेख हसीना को वापस करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि उसकी यह मांग पाक को खुश करने के लिए है। मालूम हो कि जब पाकिस्तान के खिलाफ विद्रोह हुआ था और बांग्लादेश का जन्म हुआ था, उस वक्त शेख हसीना के पिता शेख मुजीब-उर-रहमान ने पूरे विद्रोह का नेतृत्व किया था। शेख हसीना की यही पहचान आज उनकी सबसे बड़ी दुश्मन बनी हुई है। हसीना के खिलाफ सख्त रुख अपनाकर बांग्लादेश, पाकिस्तान को खुश करना चाहता है।
पाकिस्तान जैसा हाल होगा इस मुस्लिम देश का , पाक की राह पर एर्दोगन, जानें 2021 वाली घटना