Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • दिल्ली सरकार बच्चों को देने जा रही है सर्दियों की छुट्टी, जानें कब लागू होगा

दिल्ली सरकार बच्चों को देने जा रही है सर्दियों की छुट्टी, जानें कब लागू होगा

दिल्ली में सर्दियों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है. शिक्षा निदेशालय के मुताबिक 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक स्कूल बंद रहेंगे लेकिन 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए विशेष एक्स्ट्रा क्लास लगाई जाएगी ताकि उनकी शैक्षणिक क्षमताओं में सुधार किया जा सके.

Advertisement
Winter Vacation in Delhi
  • December 25, 2024 10:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 24 hours ago

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने सर्दियों के दौरान सरकारी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टी घोषित कर दी हैं। शिक्षा निदेशालय, दिल्ली की ओर से जारी आदेश के अनुसार, राजधानी के सभी सरकारी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक बंद रहेंगे। हालांकि, इस दौरान 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विशेष एक्स्ट्रा क्लास आयोजित की जाएंगी, ताकि उनकी शैक्षणिक क्षमताओं में सुधार हो सके।

कमजोर विषयों में ध्यान देना

शिक्षा निदेशालय, दिल्ली ने स्पष्ट किया है कि इन अतिरिक्त कक्षाओं का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके कमजोर विषयों में सहायता प्रदान करना है। कक्षा 9 और 11 के लिए इन कक्षाओं में अंग्रेजी, गणित और विज्ञान जैसे मुख्य विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। वहीं, कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। खास तौर पर इन कक्षाओं में परीक्षा के महत्वपूर्ण प्रश्नों और मॉडल पेपर का अभ्यास कराया जाएगा।

शिक्षा निदेशालय ने सभी विद्यार्थियों से अपेक्षा जताई है कि वे इन कक्षाओं में अवश्य आएं और स्कूल यूनिफॉर्म में आएं। इसके अलावा, इन कक्षाओं में उपस्थिति को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

क्लास का समय

शिक्षा निदेशालय ने कक्षाओं के आयोजन के लिए स्पष्ट समय सारिणी भी जारी की है। सुबह की पाली में कक्षाएं सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:50 बजे तक लगेंगी, जबकि शाम की पाली में कक्षाएं दोपहर 1:30 बजे से शाम 5:50 बजे तक लगेंगी। इन समय सारिणी का पालन कर छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों के प्रमुखों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है।

अभिभावकों को सूचित करने के निर्देश

दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे अभिभावकों और छात्रों को कक्षाओं के बारे में सूचित करने के लिए विभिन्न संचार माध्यमों का उपयोग करें। इनमें स्कूल प्रबंधन समितियां (एसएमसी), छात्र डायरी और समूह एसएमएस जैसी व्यवस्थाएं शामिल हैं। इसके साथ ही स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी छात्र कक्षाओं से वंचित न रहे।

विशेष व्यवस्था

यदि किसी स्कूल में दोनों पालियों के लिए पर्याप्त जगह की कमी है, तो संबंधित स्कूल के प्रमुख जिला शिक्षा कार्यालय से संपर्क कर आवश्यक समायोजन कर सकते हैं। निदेशालय ने स्कूलों से अपेक्षा जताई है कि वे शीतकालीन अवकाश शुरू होने से पहले इस संबंध में अंतिम व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।

यह भी पढ़ें :-

अवध ओझा ने किया घोर अपराध, संतों ने कहा- प्रायश्चित के लिए आना होगा प्रयागराज

बिहार में BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बिहार के नए राज्यपाल मो. आरिफ के साथ तालमेल बिठा पाएंगे CM नीतीश कुमार ?

Advertisement