Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • महाठग सुकेश ने दिया जैकलीन को क्रिसमस गिफ्ट, कहा- फ्रांस के इस बाग में हमने……

महाठग सुकेश ने दिया जैकलीन को क्रिसमस गिफ्ट, कहा- फ्रांस के इस बाग में हमने……

200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने क्रिसमस के मौके पर जैकलीन फर्नांडीज को फिर से खत लिखा है। सुकेश ने आगे लिखा, "बेबी गर्ल, मेरी क्रिसमस, मेरा प्यार, एक और खूबसूरत साल और हमारा पसंदीदा त्यौहार एक दूसरे के बिना बीत रहा है। हमारी आत्माएं जुड़ी हुई हैं।

Advertisement
Sukesh writes letter to Jacqueline
  • December 25, 2024 7:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 24 hours ago

नई दिल्ली : 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने क्रिसमस के मौके पर जैकलीन फर्नांडीज को फिर से खत लिखा है। खत में सुकेश ने लिखा, “एक दूसरे से दूर होने के बावजूद मुझे तुम्हारा सांता क्लॉज बनने से कोई नहीं रोक सकता। मेरी जान, मेरे पास तुम्हारे लिए बेहद खास क्रिसमस है।”

गिफ्ट में दिया अंगूर का बाग

सुकेश ने आगे लिखा, “बेबी गर्ल, मेरी क्रिसमस, मेरा प्यार, एक और खूबसूरत साल और हमारा पसंदीदा त्यौहार एक दूसरे के बिना बीत रहा है। हमारी आत्माएं जुड़ी हुई हैं। मैं तुम्हारी आंखों में वह दृश्य महसूस कर सकता हूं, जब तुम मेरा हाथ थामी हुई थी मैं तुम्हें मेरी क्रिसमस विश कर रहा था। खत में उसने आगे लिखा कि आज मैं तुम्हें वाइन की बोतल देकर सरप्राइज नहीं करने जा रहा हूं, मैं तुम्हें प्यार का देश ‘फ्रांस’ में एक पूरा अंगूर का बाग गिफ्ट में देने जा रहा हूं, वह जगह जिसके बारे में तुमने हमेशा सपने देखे हैं।

Sukesh writes letter to Jacqueline

जैकलीन से मिलने को बेताब

सुकेश ने जैकलीन से मिलने की अपनी उत्सुकता का भी जिक्र किया। उसने कहा, “मैं तुम्हारा हाथ थामकर इस बगीचे में घूमने के लिए उत्सुक हूं। दुनिया मुझे पागल समझे, लेकिन मैं वाकई तुम्हारे प्यार में पागल हूं। मेरे बाहर आने तक इंतजार करो, फिर पूरी दुनिया हमें साथ देखेगी।” सुकेश का यह पत्र और तोहफा देने की बात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

107 साल पुराना अंगूर का बाग

सुकेश ने जैकलीन के लिए आगे लिखा, “बेबी, तुम्हारा सांता आज तुम्हारी इच्छा पूरी कर रहा है। तुम्हारा क्रिसमस गिफ्ट जो मैं तुम्हें आज दे रहा हूं, वह एक 107 साल पुराना अंगूर का बाग है जिसमें एक खूबसूरत टस्कन स्टाइल का घर है। यह तुम्हारे लिए सबसे अच्छा क्रिसमस गिफ्ट है माय लव। मुझे यकीन है कि तुम्हें यह पसंद आएगा।

यह भी पढ़ें :-

अवध ओझा ने किया घोर अपराध, संतों ने कहा- प्रायश्चित के लिए आना होगा प्रयागराज

बिहार में BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बिहार के नए राज्यपाल मो. आरिफ के साथ तालमेल बिठा पाएंगे CM नीतीश कुमार ?

भगोड़ा जाकिर नाइक विदेश में काट रहा है मौज, वीडियो देख यूजर्स बोले- इस उम्र में भी ये…..

 

Advertisement