Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शाहरुख खान ने कराया था दंगा, ओवैसी की पार्टी ने खोला सच! राजनीति में दिखेगा बड़ा भूचाल

शाहरुख खान ने कराया था दंगा, ओवैसी की पार्टी ने खोला सच! राजनीति में दिखेगा बड़ा भूचाल

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं. इस बीच चर्चा है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान को चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही है. शाहरुख पठान को उम्मीदवार बनाने के सवाल पर इमाम की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोबा जामई ने कहा कि अगर किसी दंगा पीड़ित या दंगा पीड़ित को टिकट दिया जाता है तो इसमें किसी को दिक्कत क्यों हो रही है?

Advertisement
Shahrukh Khan had instigated the riot, Owaisi's party revealed the truth! There will be a big earthquake in politics
  • December 25, 2024 6:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 23 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं. इस बीच चर्चा है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान को चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही है. शाहरुख पठान को उम्मीदवार बनाने के सवाल पर इमाम की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोबा जामई ने कहा कि अगर किसी दंगा पीड़ित या दंगा पीड़ित को टिकट दिया जाता है तो इसमें किसी को दिक्कत क्यों हो रही है?

विचार किया जाएगा

मीडिया से बातचीत में शोएब जामई ने कहा, ”फिलहाल एक सुझाव आया है, जिस पर विचार किया जाएगा. लेकिन पता नहीं बीजेपी को इससे दिक्कत क्यों हो रही है. बीजेपी के लोग यह क्यों भूल जाते हैं कि उनकी पार्टी ने आरोपी बनाया है सांसद के रूप में साध्‍वी प्रज्ञा की तरह? जब शोएब जमाई से पूछा गया कि AIMIM सिर्फ दिल्ली दंगों के आरोपियों को ही अपना उम्मीदवार क्यों बना रही है? इस पर उन्होंने कहा, ”हम चाहते हैं कि शाहरुख पठान को जमानत मिलनी चाहिए.” क्या शाहरुख़ पठान ने किसी की हत्या की है?

चुनाव लड़ें या न लड़ें

उन्होंने अनइंस्टॉल डेंटिस्ट में कहा कि अगर सीलमपुर की छुट्टी होगी तो हम टिकट जरूर देंगे. शाहरुख खान चुनाव लड़ें या न लड़ें, AIMIM उनके साथ खड़ी है. उन्होंने कांग्रेस द्वारा इशरत जहां को उम्मीदवार बनाने की तैयारी को लेकर पूछे गए सवाल का भी जवाब दिया. एआईएमआईएम नेता शोएब जामई ने कहा, ”अब क्या बचा है? कांग्रेस की तीसरी लिस्ट आने दीजिए, राजनीति में बड़ा भूचाल देखने को मिलेगा.

चुनाव लड़ने क्यों जाते हैं?

एआईएमआईएम को बीजेपी की बी टीम कहने के आरोपों पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल को बताना चाहिए कि वह दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ने क्यों जाते हैं? अगर केजरीवाल को इतनी परेशानी है तो वह हम पर एहसान करेंगे।” अपने सभी मुस्लिम उम्मीदवारों को वापस ले रहे हैं और हमें समर्थन दे रहे हैं। केजरीवाल ने मुस्तफाबाद की मुस्लिम महिलाओं से झूठ बोलकर उन्हें 2100 रुपये देने का वादा किया है। हमने अपने कार्यकर्ताओं से इसका विरोध करने को कहा है। केजरीवाल ने मुस्तफाबाद की मुस्लिम महिलाओं से झूठ बोलकर उन्हें 2100 रुपये देने का वादा किया है।

फायदा बीजेपी को मिले

हमने अपने कार्यकर्ताओं से इसका विरोध करने को कहा है। जब उनसे पूछा गया कि एआईएमआईएम पर आरोप है कि वह वहीं चुनाव लड़ती है जहां वह मुस्लिम वोट काट सके ताकि इसका सीधा फायदा बीजेपी को मिले. इस पर एआईएमआईएम नेता ने कहा, ”अब अरविंद केजरीवाल का छोटा सा रिचार्ज खत्म हो गया है. उनकी वैधता खत्म हो गई है इसलिए अब उन्हें जाना होगा.

 

ये भी पढ़ें: योगी आदियनाथ के राज में फिर हुआ एनकाउंटर, खत्म हुई 3 गुंडों की कहानी! पढ़ें पूरी दास्तान

Advertisement