बिहार के पटना में प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. छात्र BPSC कार्यालय का घेराव करने आए थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस घटना में कई अभ्यर्थी घायल हो गए हैं.
पटना : बिहार की राजधानी पटना में पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे BPSC अभ्यर्थियों का सब्र आज टूट गया. सरकार द्वारा उनकी मांगों को अनसुना किए जाने के बाद आज अभ्यर्थी खुद ही BPSC कार्यालय का घेराव करने पहुंच गए, जहां पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी बुरी तरह घायल हो गए हैं.
आपको बता दें कि BPSC 70वीं संयुक्त परीक्षा को लेकर बिहार में सियासत गरम है. कथित पेपर लीक के आरोपों और हंगामे के बाद BPSC ने पटना के बापू सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी और कहा कि एक सेंटर पर दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी. आगामी 4 जनवरी को BPSC ने बापू परीक्षा केंद्र की रद्द की गई परीक्षा फिर से आयोजित करने की जानकारी दी है, हालांकि अभ्यर्थियों का एक समूह पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहा है.
पिछले 8 दिनों से पटना के गर्दनीबाद में भूख हड़ताल पर बैठे BPSC अभ्यर्थी BPSC कार्यालय पहुंचे और हंगामा करने लगे। अभ्यर्थियों का हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया और उन पर लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने महिला अभ्यर्थियों को भी नहीं बख्शा और उन पर भी लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी बुरी तरह घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें :-
भगोड़ा जाकिर नाइक विदेश में काट रहा है मौज, वीडियो देख यूजर्स बोले- इस उम्र में भी ये…..