टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' में इन दिनों कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। शो में राही का किरदार निभा रही एक्ट्रेस अलीशा परवीन को मेकर्स ने रिप्लेस कर दिया है। अब इस किरदार के लिए अदाकारा अद्रिजा रॉय को कास्ट किया गया है, जानें कौन है ये अदाकारा.
मुंबई: टीवी के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। शो में राही का किरदार निभा रही एक्ट्रेस अलीशा परवीन को मेकर्स ने रिप्लेस कर दिया है। वहीं अब इस किरदार के लिए अदाकारा अद्रिजा रॉय को कास्ट किया गया है। जानकरी के अनुसार, अद्रिजा रॉय ने राही के किरदार के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। उन्हें शो में शिवम खजूरिया के अपोजिट रोल में देखा जाएगा, जिसकी मेकर्स ने इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी है। अद्रिजा की एंट्री ने दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है।
अद्रिजा रॉय का जन्म कोलकाता में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बंगाली टेलीविजन से की थी। साल 2016 में उन्होंने शो ‘Bedini Moluar Kotha’ में अभिनय किया, जिससे उन्हें काफी प्रशंसा मिली। इसके बाद वह ‘दुर्गा दुर्गेश्वरी’, ‘पोटोल कुमार गानवाला’, ‘जय काली कलकत्तेवाली’ और ‘बिक्रम बेताल’ जैसे शो में नजर आईं।
2023 में अद्रिजा ने हिंदी टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा और अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने शो ‘इमली’ और ‘कुंडली भाग्य’ में काम किया। ‘कुंडली भाग्य’ में उन्होंने डॉक्टर पालकी खुराना का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके अलावा अद्रिजा ने बंगाली फिल्म ‘परिणीता’ और ‘Golper Mayajaal’ में भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है। अद्रिजा रॉय सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। उनके फैंस उनकी नई एंट्री को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ‘अनुपमा’ में उनका नया अवतार दर्शकों को कितना पसंद आता है, यह देखना दिलचस्प होगा।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: अविनाश ने शो में किया हंगामा, तोड़ी बोतले और कुर्सियां, अब होंगे घर से बेघर?