महाकुंभ में 40 करोड़ लोगों के आने की संभावना जताई गई है। सीएम योगी ने इतनी बड़ी संख्या में लोगों को देखते हुए अहम फैसला लिया है।
लखनऊ। संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरो पर है। 12 साल पर होने वाले महाकुंभ में VIP और VVIP मेहमानों के लिए भव्य टेंट सिटी बनाया गया है। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने 5 जगहों पर 250 टेंट की क्षमता वाले सर्किट हाउस को तैयार किया है। महाकुंभ में 40 करोड़ लोगों के आने की संभावना जताई गई है। सीएम योगी ने इतनी बड़ी संख्या में लोगों को देखते हुए अहम फैसला लिया है।
सीएम ने अपने भरोसेमंद अफसरों में से एक अजय पाल शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी दी है। जौनपुर के एसपी रहे डॉक्टर अजय पाल शर्मा को प्रयागराज में तैनात कर दिया गया है। उन्हें प्रमोट करके प्रयागराज कमिश्नरेट में एडिशनल पुलिस कमिश्नर इंचार्ज बनाया गया है। महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में सुरक्षा को देखते हुए किसी तरह लापरवाही न हो इसलिए योगी सरकार ने डॉ. अजय पाल शर्मा को महाकुंभ में तैनात किया है।
सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंधन
यातायात व्यवस्था
क्राइम पर नियंत्रण
आपातकालीन सेवाओं पर नजर
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र में 200 जगहों पर 744 अस्थायी CCTV कैमरे लगाया जा रहा है। अब तक प्रयागराज शहर में 268 जगहों पर 1107 स्थायी CCTV कैमरे लगाए हैं। इसके अतिरिक्त 100 से ज्यादा पार्किंग स्थलों पर 720 CCTV कैमरे लगाए जा चुके हैं। श्रद्धालुओं की गिनती के लिए AI लैस कैमरे लगाए जा रहे। यह सुबह 2 बजे से शाम 7 बजे तक एक्टिव रहेगा।
आतंकी पन्नू से भिड़कर योगी ने कर दी भयंकर भूल! महाकुंभ में हिंदुओं को चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत