इस देश के लोग चाय-कॉफी की तरह पी जाते हैं कोबरा का खून

आज तक आपने लोगों को सांप का जहर पीते हुए या खाते हुए देखा होगा. लेकिन इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में लोग ज़हरीले कोबरा का खून पीते है. ये दुनिया की इकलौती ऐसी जगह है जहां के लोग कोबरा के खून को चाय-कॉफी की तरह पीते है.

Advertisement
इस देश के लोग चाय-कॉफी की तरह पी जाते हैं कोबरा का खून

Admin

  • December 15, 2015 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
इंडोनेशिया. आज तक आपने लोगों को सांप का जहर पीते हुए या खाते हुए देखा होगा. लेकिन इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में लोग ज़हरीले कोबरा का खून पीते है.  ये दुनिया की इकलौती  ऐसी जगह है जहां के लोग कोबरा के खून को चाय-कॉफी की तरह पीते है.
 
जकार्ता में कोबरा का खून जहां लोग अपने सेहत को दुरुस्त करने के लिए पीते हैं, वहीं महिलाएं अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए इसे पीती हैं. उनका ऐसा मानना है कि कोबरा का खून पीने से त्वचा चमकदार होती है. 
 
रिपोर्ट के मुताबिक खून की बढ़ती डिमांड को देखते हुए दुकानदार रोजाना हजारों सांपों को काट देते हैं. ये दुकानें शाम 5 बजे खुलती हैं और रात 1 बजे बंद हो जाती है. कोबरा का खून पीने के 3- 4 घंटे बाद तक चाय-कॉफी नहीं पीने की सलाह दी जाती है ताकि खून आपके शरीर में अपना काम कर सके.
 
 
 

Tags

Advertisement