कशिश ने बताया कि अविनाश ने उन्हें और ईशा सिंह के साथ मिलकर एक फेक लव ट्राएंगल बनाने का ऑफर दिया था। कशिश के इस बयान के बाद घर में माहौल गरम हो गया। ईशा, अविनाश की सफाई सुनने की बजाय किचन एरिया में चली गईं, जिससे अविनाश भड़क उठे।
मुंबई: बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा इन दिनों अपने गुस्से के चलते चर्चा में आ गए है. हाल ही में घर की सदस्य कशिश कपूर ने नॉमिनेशन टास्क के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा किया। कशिश ने बताया कि अविनाश ने उन्हें और ईशा सिंह के साथ मिलकर एक फेक लव ट्राएंगल बनाने का ऑफर दिया था। वहीं कशिश के मुताबिक, अविनाश ने कहा था कि यह लव ट्राएंगल दर्शकों को पसंद आएगा और उन्हें शो में फायदा मिलेगा।
कशिश के इस बयान के बाद घर में माहौल गरम हो गया। ईशा सिंह ने जब इस मुद्दे पर अविनाश से सवाल किया, तो उनके बीच तीखी बहस हो गई। ईशा, अविनाश की सफाई सुनने की बजाय किचन एरिया में चली गईं, जिससे अविनाश भड़क उठे। वहीं इस दौरान उन्होंने ईशा पर आरोप लगाया कि वह उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हैं। गुस्से में अविनाश ने हाथ में पकड़ी बोतल फेंक दी और कुर्सियां पटकने लगे।
View this post on Instagram
अविनाश का गुस्सा यहीं नहीं थमा। उन्होंने घर में सामान इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। आधी रात को घर के बाकी सदस्य जब इस हंगामे को देखने आए, तो वे भी अविनाश के व्यवहार से हैरान रह गए। वहीं अब अविनाश के इस व्यवहार के बाद अब सबकी नजरें होस्ट सलमान खान और बिग बॉस की प्रतिक्रिया पर हैं। बता दें उम्मीद की जा रही है कि सलमान खान वीकेंड का वार में अविनाश के इस एग्रेशन पर कड़ी फटकार लगाएंगे।
दूसरी ओर, कशिश कपूर के खुलासे और अविनाश के गुस्सैल रवैये के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कुछ लोग ईशा सिंह के साथ उनके लव एंगल को फेक बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि अविनाश का गुस्सा भी केवल दिखावा है। अब देखना होगा कि बिग बॉस इस मुद्दे को कैसे हैंडल करते हैं और क्या ऐसे व्यवहार के बाद अविनाश मिश्रा को घर से बेघर किया जाएगा? ये एक बड़ा सवाल है.
ये भी पढ़ें: महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए सिंगर B Praak, तस्वीरें वायरल