Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए सिंगर B Praak, तस्वीरें वायरल

महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए सिंगर B Praak, तस्वीरें वायरल

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में सोमवार को मशहूर पंजाबी और हिंदी सिंगर बी प्राक दर्शन करने पहुंचे। वायरल हो रहे एक वीडियो में वे माथे पर भस्म लगाए और भक्ति में लीन नजर आए। इसके साथ ही तस्वीरों में वे "जय श्री महाकाल" लिखा अंगवस्त्र थामे दिखे.

Advertisement
Singer B Praak participated in Mahakal's Bhasma Aarti, pictures went viral
  • December 25, 2024 11:43 am Asia/KolkataIST, Updated 24 hours ago

मुंबई: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में सोमवार को मशहूर पंजाबी और हिंदी सिंगर बी प्राक दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान सिंगर ने महाकाल की भस्म आरती में भी हिस्सा लिया और नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल का ध्यान लगाया। वहीं अब बी प्राक ने महाकाल मंदिर से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर साझा की हैं, जो की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

महाकाल की भक्ति में आए नजर

वायरल हो रहे एक वीडियो में वे माथे पर भस्म लगाए और भक्ति में लीन नजर आए। इसके साथ ही तस्वीरों में वे “जय श्री महाकाल” लिखा अंगवस्त्र थामे दिखे, जबकि एक अन्य तस्वीर में वे कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी महाराज से मुलाकात करते नजर आए। बता दें बी प्राक का मंदिरों से गहरा जुड़ाव है। वे अक्सर धार्मिक स्थलों की यात्रा करते हैं और इससे जुड़े पलों को सोशल मीडिया पर साझा करते हैं। हाल ही में उन्होंने वृंदावन और बरसाना की अपनी यात्रा का अनुभव भी साझा किया था। उन्होंने इसे “सच्ची खूबसूरती” बताया था।

महाकालेश्वर मंदिर के लिए सितारों की आस्था

महाकालेश्वर मंदिर हाल के दिनों में कई सितारों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है। बी प्राक से पहले अभिनेता वरुण धवन अपनी फिल्म ‘बेबी जॉन’ की टीम के साथ यहां दर्शन करने पहुंचे थे। इसके अलावा दिलजीत दोसांझ भी हाल ही में महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे और इसे अपने जीवन का यादगार अनुभव बताया।

करियर की शुरुआत

बी प्राक ने म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने जस्सी गिल, हार्डी संधू, अमरिंदर गिल और दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकारों के लिए कई यादगार गानों का संगीत तैयार किया। 2019 में अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ के गाने ‘तेरी मिट्टी’ से उन्होंने बॉलीवुड में सिंगिंग डेब्यू किया। यह गाना आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करता है।

ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट पति और बेटी संग क्रिसमस पार्टी के लिए पहुंची पिता के घर, मां ने तस्वीरें शेयर

Advertisement