जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो रात करीब 9:15 बजे का बताया जा रहा है, जो अल्लू अर्जुन के थियेटर पहुंचने से 15 मिनट पहले का है. फुटेज में दिख रहा है कि सिक्योरिटी गार्ड भीड़ को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लोग जबरन धक्का देकर आगे बढ़ रहे हैं.
नई दिल्ली: हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को हुई भगदड़ का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. यह वीडियो 14 सेकंड का है और इसमें कोई आवाज़ नहीं है, लेकिन भीड़ गेट पर मौजूद सुरक्षा गार्ड को धक्का देकर अंदर घुसने की कोशिश करती दिख रही है. फुटेज में मेटल्स के गेट टूटे हुए तथा जमीन पर प्लास्टिक की बोतलें और कागज के टुकड़े बिखरे हुए देखे जा सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो रात करीब 9:15 बजे का बताया जा रहा है, जो अल्लू अर्जुन के थियेटर पहुंचने से 15 मिनट पहले का है. फुटेज में दिख रहा है कि सिक्योरिटी गार्ड भीड़ को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लोग जबरन धक्का देकर आगे बढ़ रहे हैं. कुछ देर बाद जब अल्लू अर्जुन वहां पहुंचे तो वहां भगदड़ मच गई और इसमें रेवती नाम की महिला की मौत हो गई, जबकि उसका 8 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. वह अभी भी कोमा में है.
Share this type of Important information .
Incident Happened before AlluArjun entering into theatre ✅
1. Incident occured – 9:10 – 9:16
2. AlluArjun entered – 9:30 – 9:40 #StopCheapPoliticsOnALLUARJU#WeStandWithAlluArjun pic.twitter.com/RUCT8aHab8— GowthAAm !! (@AlluGowtham__) December 24, 2024
इस घटना के बाद पुलिस ने 9 दिन बाद यानी 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया था. निचली अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, लेकिन कुछ घंटों बाद तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी. कोर्ट ने अभिनेता को उनके मौलिक अधिकारों का हवाला देते हुए जमानत दे दी. कोर्ट के आदेश में देरी के कारण अभिनेता को रातभर जेल में रहना पड़ा.
मंगलवार (24 दिसंबर 2024) को अल्लू अर्जुन को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था. उनसे करीब चार घंटे तक पूछताछ की गई. पुलिस ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें पता है कि पुलिस ने उनकी फिल्म के प्रीमियर में शामिल होने की अनुमति नहीं दी है. इसके साथ ही उनसे यह भी पूछा गया कि इस घटना के बाद महिला की मौत की जानकारी उन्हें कब मिली.
Also read…