Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • पूर्व PM वाजपेयी को उनकी 100वीं जयंती पर मोदी ने कुछ इस अंदाज में किया याद, Video

पूर्व PM वाजपेयी को उनकी 100वीं जयंती पर मोदी ने कुछ इस अंदाज में किया याद, Video

Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary: प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक महान नेता और प्रभावशाली विचारक थे। उनकी जयंती पर आज सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम को ख़ास अंदाज में श्रद्धांजलि दी है।

Advertisement
Atal Bihari Vajpayee
  • December 25, 2024 9:30 am Asia/KolkataIST, Updated 24 hours ago

नई दिल्ली। तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती हैं। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। भारत के 10वें प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक महान नेता और प्रभावशाली विचारक थे। उनकी जयंती पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम को ख़ास अंदाज में श्रद्धांजलि दी है।

सशक्त भारत के लिए समर्पित अटल

पीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी 100वीं जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। उन्होंने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका विजन और मिशन विकसित भारत के संकल्प में निरंतर शक्ति का संचार करता रहेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने ‘सुशासन और प्रगति के अटल प्रतीक’ नाम से एक लेख भी लिखा है।

ऋषितुल्य हैं अटल का जीवन

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि जननायक, भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, हम सभी के प्रेरणास्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें नमन एवं प्रदेश वासियों को ‘सुशासन दिवस’ की हार्दिक बधाई। उत्कृष्ट लोकतांत्रिक एवं मानवीय मूल्यों को धारण करने वाला उनका ऋषितुल्य जीवन हम सभी के लिए पाथेय है।

 

प्रधानमंत्री आवास में आकर रहने लगी एक सुंदरी, कैसे एक शादीशुदा राजकुमारी के लिए कुंवारा रह गया भारत का PM

महज एक वोट से गिर गई थी अटल सरकार, वाकपटु वाजपेयी जब 13 दिन के लिए बने प्रधानमंत्री…

Advertisement