Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary: प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक महान नेता और प्रभावशाली विचारक थे। उनकी जयंती पर आज सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम को ख़ास अंदाज में श्रद्धांजलि दी है।
नई दिल्ली। तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती हैं। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। भारत के 10वें प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक महान नेता और प्रभावशाली विचारक थे। उनकी जयंती पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम को ख़ास अंदाज में श्रद्धांजलि दी है।
पीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी 100वीं जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। उन्होंने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका विजन और मिशन विकसित भारत के संकल्प में निरंतर शक्ति का संचार करता रहेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने ‘सुशासन और प्रगति के अटल प्रतीक’ नाम से एक लेख भी लिखा है।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी 100वीं जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। उन्होंने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका विजन और मिशन विकसित भारत के संकल्प में निरंतर शक्ति का संचार करता रहेगा। pic.twitter.com/pHEoDRsi8Y
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2024
‘सुशासन और प्रगति के अटल प्रतीक’
आज श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का रोपित बीज एक वटवृक्ष बनकर राष्ट्र सेवा की नव पीढ़ियों को रच रहा है। आज उनकी 100वीं जयंती, भारत में सुशासन के एक राष्ट्र पुरुष की जयंती है।
श्रद्धेय अटल जी की पावन स्मृतियों को नमन करता आदरणीय प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/QqNDBKCbJA
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 25, 2024
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि जननायक, भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, हम सभी के प्रेरणास्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें नमन एवं प्रदेश वासियों को ‘सुशासन दिवस’ की हार्दिक बधाई। उत्कृष्ट लोकतांत्रिक एवं मानवीय मूल्यों को धारण करने वाला उनका ऋषितुल्य जीवन हम सभी के लिए पाथेय है।
जननायक, भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, हम सभी के प्रेरणास्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें नमन एवं प्रदेश वासियों को ‘सुशासन दिवस’ की हार्दिक बधाई!
उत्कृष्ट लोकतांत्रिक एवं मानवीय मूल्यों को धारण करने वाला उनका ऋषितुल्य जीवन हम… pic.twitter.com/qRYbRbhcTQ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 25, 2024
महज एक वोट से गिर गई थी अटल सरकार, वाकपटु वाजपेयी जब 13 दिन के लिए बने प्रधानमंत्री…