Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • डॉलर की मजबूती से रुपया बेहाल, भारतीयों को भारी नुकसान

डॉलर की मजबूती से रुपया बेहाल, भारतीयों को भारी नुकसान

Rupee At All-Time Low: डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में 9 पैसों की गिरावट दर्ज की गई, जो कि सर्वकालिक निचला स्तर है।

Advertisement
Rupee
  • December 25, 2024 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 24 hours ago

नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में 9 पैसों की गिरावट दर्ज की गई, जो कि सर्वकालिक निचला स्तर है। अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के कारण मंगलवार को 9 पैसे गिरकर 85.19 पर आया। 19 दिसंबर 2024 को रुपया 85.08 पर बंद हुआ था, इसके बाद मंगलवार को और गिरावट देखने को मिली।

क्यों कमजोर हो रहा रुपया

रुपये के गिरावट को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि डॉलर में मजबूती और क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों के कारण ऐसा हुआ है। फॉरेन करेंसी ट्रेडर्स के मुताबिक अमेरिकी डॉलर की डिमांड और जियो- पॉलिटिकल अनिश्चितताओं के कारण क्रूड ऑयल के दामों में हुई बढ़ोतरी से रुपये में गिरावट का दौर जारी है। रुपए में गिरावट होने से भारतीयों को नुकसान उठाना पड़ेगा।

दिल्ली में अगले 3 दिन दिखेगा मौसम का रौद्र रूप, फटाफट पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

क्रिसमस को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी एडवाइजरी, रूट किये गए डायवर्ट

पड़ेगी महंगाई की मार

विदेश में घूमना और पढ़ना अब महंगा हो गया है। जैसे कि जब डॉलर के मुकाबले रुपये की वैल्यू 60 थी तो भारतीय छात्रों 60 रुपए में 1 डॉलर मिल जाते थे लेकिन अब उन्हें एक डॉलर के लिए 85.06 रुपए खर्च करने होंगे। इस वजह से उनकी फीस से लेकर रहने-खाने और अन्य चीजें महंगी हो जाएगी। आपको बता दें कि अगर हमारे पास डॉलर कम रहेगी तो रुपया कमजोर होगा और बढ़ेगा तो मजबूत। रुपया के टूटने से सामानों की कीमत भी बढ़ेगी। पेट्रोलियम और सोने का दाम बढ़ेगा।

 

प्रधानमंत्री आवास में आकर रहने लगी एक सुंदरी, कैसे एक शादीशुदा राजकुमारी के लिए कुंवारा रह गया भारत का PM

महज एक वोट से गिर गई थी अटल सरकार, वाकपटु वाजपेयी जब 13 दिन के लिए बने प्रधानमंत्री…

Advertisement