Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • Look Back 2024 : इस साल Startups ने शेयर बाजार में मचाई धूम, 29,000 करोड़ रुपये जुटाए

Look Back 2024 : इस साल Startups ने शेयर बाजार में मचाई धूम, 29,000 करोड़ रुपये जुटाए

ल 2024 में भारतीय शेयर बाजार में IPO की बड़ी धूम देखने को मिली, जहां स्टार्टअप्स ने इसका भरपूर फायदा उठाया। इस साल करीब 13 स्टार्टअप कंपनियों ने IPO लॉन्च किए और कुल 29,247.4 करोड़ रुपये जुटाए।

Advertisement
Startups of India 2024
  • December 24, 2024 10:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

नई दिल्ली : साल 2024 में भारतीय शेयर बाजार में IPO की बड़ी धूम देखने को मिली, जहां स्टार्टअप्स ने इसका भरपूर फायदा उठाया। इस साल करीब 13 स्टार्टअप कंपनियों ने IPO लॉन्च किए और कुल 29,247.4 करोड़ रुपये जुटाए। यह आंकड़ा पिछले तीन सालों के मुकाबले काफी बड़ा था। 2021 में 10, 2022 में 6 और 2023 में 6 स्टार्टअप्स ने IPO लॉन्च किए।

ऑफर फॉर सेल का समीकरण

इन 13 IPO में से 14,672.9 करोड़ रुपये का पैसा फ्रेश इश्यू के तहत जुटाया गया, जो सीधे कंपनियों के खातों में गया। वहीं, 14,574.5 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) था, जिसका फायदा मौजूदा निवेशकों और प्रमोटर्स को मिलता है। IPO में फ्रेश इश्यू कंपनी के विकास के लिए अहम होता है।

कौन-कौन से स्टार्टअप शामिल

2024 में स्टार्टअप्स की IPO लिस्ट में प्रमुख नामों में स्विगी, ओला इलेक्ट्रिक, फर्स्टक्राई, डिजिट इंश्योरेंस और मोबिक्विक जैसे बड़े नाम शामिल थे। इनमें से स्विगी ने 11,327.43 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा IPO लॉन्च किया। इसके बाद ओला इलेक्ट्रिक ने 6,145.56 करोड़ रुपये जुटाए। फर्स्टक्राई और डिजिट इंश्योरेंस के IPO भी शानदार रहे, जिन्होंने क्रमशः 4,193.73 करोड़ रुपये और 2,614.65 करोड़ रुपये जुटाए।

लिस्टिंग में स्टार्टअप्स का अच्छा प्रदर्शन

मेनबोर्ड स्टार्टअप आईपीओ में यूनीकॉमर्स को सबसे ज्यादा 168.39 गुना, मोबिक्विक को 119.38 गुना और ऑफिस को 108.56 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। ये आंकड़े बताते हैं कि निवेशक इन कंपनियों को लेकर काफी उत्साहित थे। लिस्टिंग के मामले में भी स्टार्टअप्स ने अच्छा प्रदर्शन किया।

173.58 %  लिस्टिंग गेन दिया

टीएसी सिक्योरिटी ने सबसे ज्यादा 173.58 फीसदी लिस्टिंग गेन दिया। इसके बाद यूनीकॉमर्स (117%) और मोबिक्विक (57.71%) का नंबर रहा। गौरतलब है कि 2024 का आईपीओ साल स्टार्टअप्स के लिए काफी सफल रहा और यह भारतीय शेयर बाजार में नए अवसरों की शुरुआत का संकेत देता है। आने वाले समय में और भी स्टार्टअप आईपीओ के जरिए बाजार में अपनी पहचान बनाने की कोशिश करेंगे।

 

यह भी पढ़ें :-

चेतना को बोरवेल से बहार निकालने में प्रशासन फेल, पाइलिंग मशीन मांगवाने की तैयारी

क्रिसमस को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी एडवाइजरी, रूट किये गए डायवर्ट

Look Back 2024 : लीप ईयर से ज्यादा 2024 बना पेपर लीक ईयर

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल के घर गूंजी किलकारी, बने बेटे के पिता

राहुल गांधी पहुंचे सब्जी मंडी, बोले 40 रुपये किलो वाला लहसुन 400 रुपये में बिक रहा, सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही

Advertisement