Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • क्रिसमस को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी एडवाइजरी, रूट किये गए डायवर्ट

क्रिसमस को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी एडवाइजरी, रूट किये गए डायवर्ट

क्रिसमस के जश्न के दौरान उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पर्याप्त इंतजाम किए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि चर्च, मॉल और बाजारों के पास सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

Advertisement
Delhi Traffic Police
  • December 24, 2024 9:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

नई दिल्ली : दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 25 दिसंबर को क्रिसमस को लेकर एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उसने राष्ट्रीय राजधानी में क्रिसमस के जश्न के दौरान उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि चर्च, मॉल और बाजारों के पास सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। इसके अलावा नए साल तक शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,अधिकारी ने कहा, “हमने पिछले साल गोल डाकखाना के पास सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल में कम संख्या में लोगों को आते देखा था। हालांकि, हमने इलाके में पर्याप्त संख्या में कर्मियों को तैनात किया है। वे इलाके में सुचारू आवाजाही के लिए यातायात को साफ रखेंगे। शहर के जिन चर्चों में भक्तों की भारी भीड़ आने की उम्मीद है, उनमें सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल, सेंट थॉमस चर्च (मंदिर मार्ग), सेंट मार्टिन चर्च (दिल्ली छावनी), सेंट थॉमस चर्च (आरके पुरम) और सेंट मैरी चर्च (वसंत कुंज) शामिल हैं। जरूरत के हिसाब से कुछ हिस्सों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा।”

इन रास्तों पर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

– पुलिस की सलाह के अनुसार, साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने की संभावना है, जहां कुछ सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। बुधवार दोपहर 2 बजे से यातायात डायवर्जन शुरू हो जाएगा।

– शेख सराय से हौज रानी तक सभी मध्य कट बंद रहेंगे।

– प्रेस एन्क्लेव रोड के दोनों कैरिजवे पर भारी वाहनों और डीटीसी/क्लस्टर बसों को जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रेस एन्क्लेव रोड के माध्यम से चिराग दिल्ली से कुतुब मीनार जाने वाले यात्रियों को एमबी रोड से महरौली होते हुए खानपुर रेड लाइट टी पॉइंट का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

– IIT फ्लाईओवर से PTS की ओर आने वाले और प्रेस एन्क्लेव रोड की ओर जाने वाले यातायात को अरबिंदो मार्ग से महरौली की ओर जाने और टीबी अस्पताल रोड लाल बत्ती से एमबी रोड से लाडो सराय की ओर जाने की सलाह दी गई है।

– एडवाजरी के अनुसार, एमबी रोड/एशियन मार्केट रेड लाइट से किसी भी सार्वजनिक परिवहन बस को पुष्प विहार जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

 

 

यह भी पढ़ें :-

Look Back 2024 : लीप ईयर से ज्यादा 2024 बना पेपर लीक ईयर

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल के घर गूंजी किलकारी, बने बेटे के पिता

राहुल गांधी पहुंचे सब्जी मंडी, बोले 40 रुपये किलो वाला लहसुन 400 रुपये में बिक रहा, सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही

Advertisement