Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राहुल गांधी पहुंचे सब्जी मंडी, बोले 40 रुपये किलो वाला लहसुन 400 रुपये में बिक रहा, सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही

राहुल गांधी पहुंचे सब्जी मंडी, बोले 40 रुपये किलो वाला लहसुन 400 रुपये में बिक रहा, सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही

दिल्ली की सब्जी मंडी में रहुल गांधी ने कहा कि लहसुन का दाम 40 रुपये से बढ़कर 400 रुपये हो गया है। जनता महंगाई से परेशान है। केंद्र सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है।

Advertisement
Rahul Gandhi in Kalka ji Sabzi Mandi
  • December 24, 2024 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी दिल्ली की सब्जी मंडी पहुंचे। उन्होंने मंगलवार सुबह इसका वीडियो शेयर किया। राहुल सब्जी मंडी में कुछ महिलाओं से बात करते नजर आए। उन्होंने केंद्र की नीतियों की आलोचना की। राहुल गांधी आए दिन समज के सभी वर्गों से मुलाकात कर रहे है और उनकी समस्याओं से रुबरु हो रहे हैं।

लहसुन 400 रुपये किलो

राहुल ने कहा कि लहसुन का दाम 40 रुपये से बढ़कर 400 रुपये हो गया है। जनता महंगाई से परेशान है। केंद्र सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है। उन्होंने आगे कहा कि आम लोगों को अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए छोटी-छोटी चीजों पर समझौता करना पड़ रहा है। इस पर राहुल के साथ खड़ी एक महिला ने कहा कि सोना सस्ता हो गया है, लेकिन लहसुन महंगा है।

सब्जियों के दामों पर चर्चा

राहुल ने कहा कि कुछ दिन पहले मैं सब्जी मंडी गया था और ग्राहकों से खरीदारी करते हुए मैंने उनसे यह जानने की कोशिश की कि आम लोगों का बजट कैसे बिगड़ रहा है और महंगाई ने कैसे सबको परेशान कर रखा है। मैंने लहसुन, मटर, मशरूम और दूसरी सब्जियों के दामों पर चर्चा की और लोगों के वास्तविक अनुभव सुने। 400 रुपये किलो लहसुन और 120 रुपये किलो मटर ने सभी का बजट हिला दिया है। गोभी व गाजर सबकी कीमतें आसमान छू रही है,  लोग क्या खाएंगे और क्या बचाएंगे, यह सोचने वाली बात है।

खर्च निकालना मुश्किल

राहुल ने कहा कि लोगों के लिए बचत करना मुश्किल हो गया है। कुछ लोगों के लिए तो रिक्शा किराया से लेकर खाने-पीने का खर्च भी निकालना मुश्किल हो गया है। राहुल गांधी ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें भी महंगाई का असर महसूस हो रहा है तो वे अपने अनुभव साझा करें।

 

यह भी पढ़ें :-

दारू पीकर संविधान लिखा! अंबेडकर पर अरविंद केजरीवाल ने ये क्या बोला, सच आया सामने, देखें Video

मुझे देश के लिए मेडल नहीं जीतना चाहिए था, खेल रत्न लिस्ट पर मनु भाकर ने कह दी बड़ी बात, क्यों निराश है देश की बेटी?

Advertisement