Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • जयशंकर के अमेरिका मे पैर रखते ही यूनुस को आ गया फोन, अब बांग्लादेश में फिर से होगा तख्तापलट?

जयशंकर के अमेरिका मे पैर रखते ही यूनुस को आ गया फोन, अब बांग्लादेश में फिर से होगा तख्तापलट?

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन ने सोमवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से बात की। ITV सर्वे में लोगों ने बताया कि जयशंकर के अमेरिका दौरे के मायने क्या है।

Advertisement
Jaishankar US Visit
  • December 24, 2024 3:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

नई दिल्लीः भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर 6 दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं। इस बीच, उनके अमेरिका पहुंचने से पहले ही भारत की वैश्विक ताकत देखने को मिली है। विदेश मंत्री एस जयशंकर के अमेरिका पहुंचने से पहले ही अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने मोहम्मद यूनुस को नसीहत दी और अल्पसंख्यकों पर किसी भी तरह का अत्याचार न करने की चेतावनी भी दी। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन ने सोमवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से बात की। ITV सर्वे में लोगों ने बताया कि जयशंकर के अमेरिका दौरे के मायने क्या है।

1- एस.जयशंकर का अमेरिका दौरा, क्या बांग्लादेश के हालात पर भी अमेरिका से बात करनी चाहिए?

हां- 85%
नहीं- 15 %
कह नहीं सकते-0%

2- अमेरिका गए जयशंकर, उधर यूनुस को आ गया फोन, हिंदू हिंसा पर लगी खूब क्लास, मायने क्या?

कूटनीति का असर- 47%
अमेरिका का दोहरा चरित्र- 40%
कह नहीं सकते-13%

3- क्या ट्रंप की ताजपोशी के बाद भारत और अमेरिका के रिश्ते और मजबूर होंगे

हां- 84%
नहीं-14%
कह नहीं सकते-2%

4- क्या ट्रंप के आने के बाद बांग्लादेश पर यूनुस सरकार का तख्त पलट हो जाएगा

हां-66%
नहीं-31%
कह नहीं सकते-3%

5- एस.जयशंकर बोले- भारत किसी को अपने फैसलों पर वीटो लगाने नहीं देगा’, मायने क्या?

चाइना पर तंज-42%
US को खरी खरी-3%
विदेश नीति बताई-48%
कह नहीं सकते-7%

6- ट्रम्प की ताजपोशी के बाद भारत और अमेरिका में सबसे बड़ी डील क्या होगी

सेंट मार्टिन द्वीप की जिद छोड़ेगा अमेरिका-15%
कम टैरिफ पर विचार-22%
चाइना के खिलाफ मिलकर प्लानिंग-50%
कह नहीं सकते- 13%

ये भी पढ़ेंः- 24 घंटे मिलेगा पीने का साफ पानी, राजेंद्र नगर से हुई शुरूआत, चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा तोहफा

दारू पीकर संविधान लिखा! अंबेडकर पर अरविंद केजरीवाल ने ये क्या बोला, सच आया सामने, देखें Video

Advertisement