यह मामला हाजीपुर महुआ प्रखंड क्षेत्र के हसनपुर ओसाती हाई स्कूल का है. यहां पदस्थापित बीपीएससी शिक्षक जीतेंद्र कुमार सिंह को शिक्षा विभाग ने यह कहकर सेवामुक्त कर दिया है कि वह गर्भवती हैं. शिक्षा विभाग के पोर्टल ई-शिक्षा कोष पर जितेंद्र कुमार सिंह को मैटरनिटी लीव दिया गया है.
पटना: बिहार का शिक्षा विभाग अक्सर सुर्खियों में रहता है. शिक्षा विभाग ने एक पुरुष बीपीएससी शिक्षिका को गर्भवती कर दिया और उसे मैटरनिटी लीव भी दे दिया. खबर सामने आने के बाद अब बिहार शिक्षा विभाग और शिक्षकों का मजाक उड़ाया जा रहा है.
यह मामला हाजीपुर महुआ प्रखंड क्षेत्र के हसनपुर ओसाती हाई स्कूल का है. यहां पदस्थापित बीपीएससी शिक्षक जीतेंद्र कुमार सिंह को शिक्षा विभाग ने यह कहकर सेवामुक्त कर दिया है कि वह गर्भवती हैं. शिक्षा विभाग के पोर्टल ई-शिक्षा कोष पर जितेंद्र कुमार सिंह को मैटरनिटी लीव दिया गया है. शिक्षा विभाग की नजर में और आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक शिक्षक जीतेंद्र कुमार सिंह गर्भवती हैं और छुट्टी पर हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि मैटरनिटी लीव केवल महिला शिक्षकों के लिए है. महिला शिक्षकों को यह छुट्टी तब मिलती है जब वे गर्भवती होती हैं और बच्चे को जन्म देने वाली होती हैं. लेकिन हाजीपुर में हालात बदल गये हैं. यहां पुरुष शिक्षक को भी मातृत्व अवकाश दिया गया है.
इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने विभाग की गलती स्वीकार करते हुए कहा है कि पोर्टल पर त्रुटि के कारण ऐसा हुआ है. पुरुष शिक्षकों को इस प्रकार की छुट्टी नहीं दी जाती है. इसमें जल्द ही सुधार किया जायेगा. जिस तरह से एक शिक्षक ने महिलाओं को छुट्टी दी है, उससे जिले के पुरुष शिक्षकों में गुस्सा है और यह हंसी का अनोखा मुद्दा बन गया है. शिक्षा विभाग ने कमरे में जाकर मीडिया से बात करने की इजाजत नहीं दी है, वरना शिक्षक मजाक-मजाक में कई बातें कह रहे हैं.
Also read…