Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आराम से खेल रहे थे दो भाई फिर हो गया कांड, परिवार को लगा गहरा धक्का

आराम से खेल रहे थे दो भाई फिर हो गया कांड, परिवार को लगा गहरा धक्का

छत्तीसगढ़ में कोकड़ी (खैरा) गांव में सोमवार को एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। सोमवार दोपहर होरीलाल और डोमन लाल घर से खेलने निकले थे और अक्सर वे बजरंग मंदिर चौक के पास खेला करते थे। वहीं जब देर शाम तक दोनों घर नहीं लौटे.

Advertisement
Two brothers were playing comfortably, then a scandal happened, the family got a deep shock.
  • December 24, 2024 1:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोकड़ी (खैरा) गांव में सोमवार को एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। गांव के 6 वर्षीय जुड़वा भाई, होरीलाल और डोमन लाल, जो घर के पास खेलने के दौरान लापता हो गए। देर शाम उनका शव गांव के एक पुराने कुएं में तैरता हुआ मिला। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. वहीं बच्चों के माता-पिता गहरे सदमे में हैं।

कैसे हुई घटना

सोमवार दोपहर होरीलाल और डोमन लाल घर से खेलने निकले थे और अक्सर वे बजरंग मंदिर चौक के पास खेला करते थे। वहीं जब देर शाम तक दोनों घर नहीं लौटे, तो परिवारवालों ने उनकी खोज शुरू की। गांव के बच्चों ने बताया कि उन्होंने दोनों भाइयों को मंदिर के पास खेलते हुए देखा था। इसके बाद ग्रामीणों ने उस इलाके में तलाशी शुरू की।

कुएं में मिले शव

खोजबीन के दौरान पास के एक पुराने खंडहरनुमा घर के पास स्थित करीब 30 फीट गहरे कुएं में दोनों बच्चों के शव तैरते हुए मिले। यह कुआं खुला था और उसमें किसी भी प्रकार की सुरक्षा के लिए बाउंड्री नहीं थी। माना जा रहा है कि खेलते समय गेंद के पीछे भागते हुए दोनों बच्चे अनजाने में कुएं में गिर गए।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही कुरुद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों के शवों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह पूरी तरह से हादसा था या इसमें कोई और पहलू भी शामिल है। बता दें इस घटना ने गांववासियों को दंग कर रह गए। एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत से हर कोई शोकाकुल है। ग्रामीण अब कुएं की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले की तह तक पहुंचा जाएगा।

ये भी पढ़ें: प्रयागराज में हुआ चमत्कार, मृत बुजुर्ग की डेढ़ घंटे बाद फिर से चलने लगी सांस

Advertisement