लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। मुठभेड़ में सोबिंद कुमार और सनी दयाल की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
लखनऊ। लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं। इनमें से एक सोबिंद कुमार लखनऊ के चिनहट इलाके में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। दूसरे आरोपी सनी दयाल को पुलिस ने मंगलवार गाजीपुर के गहमर में मुठभेड़ में मार गिराया। बैंक डकैती के बाद से ही अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है।
सोमवार को पुलिस ने इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट शाखा में हुई डकैती के 24 घंटे के अंदर मुठभेड़ के बाद गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। बैंक में हुई डकैती को 7 अपराधियों ने अंजाम दिया था, जिसमें से 3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। वहीं, दो पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं। जबकि दो अभी भी फरार हैं। बैंक लॉकर डकैती मामले में पकड़े गए तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। अरविंद और कैलाश बिंद मुंगेर के रहने वाले हैं, जबकि बलराम भागलपुर का रहने वाला है। मुठभेड़ में घायल होने के बाद सोविंद कुमार की मौत हो गई है। सोविंद भी बिहार के मुंगेर का रहने वाला था।
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसान पथ की तरफ भाग रहे हैं। पुलिस ने उन्हें घेर लिया, तभी अपराधियों ने फायरिंग कर दी। मृत अपराधी के पास से दीवार काटकर बैंक से चुराए गए भारी मात्रा में जेवरात और नकदी बरामद हुई है। अपराधियों के पास से एक पिस्टल और एक कार भी बरामद हुई है।
आपको बता दें कि लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी इलाके में इंडियन ओवरसीज बैंक में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई थी। बदमाश दीवार काटकर बैंक में घुसे और 20 से ज्यादा लॉकर तोड़कर लाखों के जेवरात और अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने बैंक के पास स्थित खाली प्लॉट का इस्तेमाल कर इस वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने प्लॉट से बैंक की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया और लॉकर काटने के लिए खास औजार का इस्तेमाल किया। इस घटना का खुलासा सुबह बैंक खुलने पर हुआ। लॉकर रूम की दीवार टूटी हुई थी और 20 से ज्यादा लॉकर काटे गए थे। आपको बता दें कि बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया।
Also Read- दिल्ली में आज फिर होगी बारिश, विदेश मंत्री एस जयशंकर का अमेरिका दौरा
UP पुलिस ने वर्कशॉप स्टाफ की सीधी भर्ती पर दिया बड़ा अपडेट, जानें नोटिस में…