उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और वर्कशॉप स्टाफ की सीधी भर्ती (UP Police Workshop Staff-Assistant Operator Recruitment) के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और वर्कशॉप स्टाफ की सीधी भर्ती (UP Police Workshop Staff-Assistant Operator Recruitment) के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी लगातार भर्ती बोर्ड से फिजिकल टेस्ट और आगे की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने का अनुरोध कर रहे थे।
इसी को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि कांस्टेबल नागरिक पुलिस सीधी भर्ती- 2023 की डीवी/पीएसटी प्रक्रिया पूरी होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया शुरू होगी. इस भर्ती की लिखित परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी इस प्रक्रिया का हिस्सा होंगे.
कुल 1494 पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें से 120 रिक्तियां कार्यशाला स्टाफ के पद के लिए और 1374 सहायक ऑपरेटर के पद के लिए हैं।
ऑनलाइन परीक्षा 1 फरवरी 2024 से 8 फरवरी 2024 तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा के मल्टी-शिफ्ट प्रारूप के कारण, निर्धारित प्रावधानों के अनुसार अंकों का सामान्यीकरण किया गया था। उसके बाद इसका परिणाम 7 अगस्त 2024 को जारी किया गया।
लिखित परीक्षा के बाद, 4,216 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। चयन प्रक्रिया सरकारी आदेशों और अदालत के निर्देशों के अनुसार दस्तावेज सत्यापन, पीएसटी और आरक्षण से संबंधित नियमों का पालन करती है।
यह भी पढ़ें :-
M23 विद्रोहियों का कहर जारी, बेटी के सामने मां का किया बलात्कार, बच्चों की निर्मम हत्या
बांग्लादेश बोला हसीना को भेजो, भारत ने उठाया ऐसा कदम पड़ोसी मुल्क में हाहाकार