Advertisement
  • होम
  • खेल
  • HAR W vs BEN W: एक मैच में बने 779 रन, दो शतक, पांच अर्धशतक और इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज़

HAR W vs BEN W: एक मैच में बने 779 रन, दो शतक, पांच अर्धशतक और इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज़

HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास बना, एक ही मैच में 750 से ज्यादा रन बने और एक ऐतिहासिक रन चेज हुआ

Advertisement
domestic Women match
  • December 23, 2024 10:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 20 hours ago

नई दिल्ली: बंगाल की महिला क्रिकेट टीम ने एक नया इतिहास रचते हुए महिला सीनियर वनडे ट्रॉफी में 390 रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया। यह मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला गया, जहां हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 389 रन बनाए थे। इसके जवाब में बंगाल की टीम ने 5 गेंद शेष रहते 5 विकेट से मैच जीत लिया।

यह महिला वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज करने का रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड नॉर्थर्न डिस्ट्रिक्ट के नाम था, जिन्होंने 2019 में न्यूजीलैंड डोमेस्टिक क्रिकेट में कैंटरबरी के खिलाफ 309 रनों का लक्ष्य चेज किया था। इस मैच में बंगाल के दो बल्लेबाजों ने शतक लगाए और पांच ने अर्धशतक लगाए।

कप्तान शेफाली वर्मा ने 197 बनाये

बंगाल की टीम ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। हरियाणा के कप्तान शेफाली वर्मा ने 115 गेंदों पर 197 रन बनाकर अपनी टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुँचाया, जिसमें 22 चौके और 11 छक्के शामिल थे। इसके अलावा, रीमा सिसोदिया और सोनिया मेंधिया ने भी अर्धशतक लगाए। जवाब में बंगाल के सलामी बल्लेबाज धारा गुज्जर और सास्थी मोंडल ने क्रमशः 69 और 52 रन बनाए। बंगाल के लिए तनुश्री सरकार ने शानदार 113 रन बनाकर शतक जड़ा। प्रियंका बाला ने अंत तक क्रीज पर टिके रहते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।

सबसे सफल रन चेज

अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट में वनडे मैचों में सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है, जिन्होंने इस साल दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 305 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था। इसके अलावा, महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी टीम ने 300 से अधिक के लक्ष्य को चेज नहीं किया है।

Read Also: Big Bash T20 पर सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा, दिल्ली पुलिस ने 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Advertisement