Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • दिल्ली LG ने केजरीवाल को लिखी चिट्ठी, दवाओं और डॉक्टरों की कमी का मुद्दा उठाया

दिल्ली LG ने केजरीवाल को लिखी चिट्ठी, दवाओं और डॉक्टरों की कमी का मुद्दा उठाया

रविवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह दक्षिणी दिल्ली के इलाके के लोगों से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने AAP सरकार की कार्यशैली और उसकी योजनाओं पर सवाल खड़े किए हैं।

Advertisement
VK Saxena-Kejriwal
  • December 23, 2024 10:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 19 hours ago

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तापमान बढ़ा हुआ है। इस बीच उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में एलजी सक्सेना ने यमुना में बढ़ते प्रदूषण के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

कल शेयर किया था वीडियो

बता दें कि इससे पहले रविवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह दक्षिणी दिल्ली के इलाके के लोगों से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने AAP सरकार की कार्यशैली और उसकी योजनाओं पर सवाल खड़े किए हैं।

फ्री बिजली होने का दावा गलत

एलजी सक्सेना द्वारा शेयर किए गए वीडियो में लोग कहते हुए दिख रहे हैं कि हम 10-15 हजार रुपये बिजली का बिल भर रहे हैं। इस पर एलजी सक्सेना ने कहा कि सरकार तो दावा कर रही है कि बिजली फ्री है। इसके जवाब में लोग कहते हैं कि यहां कोई फ्री बिजली नहीं है। हमारा बिल 5-10 हजार से कम नहीं आता है। हमें एक भी यूनिट फ्री बिजली नहीं मिल रही है।

ये सब परेशान करने वाला है

इसके साथ ही एलजी सक्सेना अपनी पोस्ट में लिखते हैं कि लाखों लोगों को इतना बेबस और दयनीय देखना बहुत ही ज्यादा निराशाजनक और परेशान करने वाला है। यहां पर बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है। नालियों की भी व्यवस्था नहीं है। इतनी संकरी गलियां हैं, ऊपर से वहां गंदा पानी भरा रहता है।

कुछ दिनों में होंगे यहां चुनाव

बता दें कि दिल्ली में साल 2025 की शुरूआत में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। आम आदमी पार्टी पिछले 10 सालों से केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली की सत्ता में पूर्ण बहुमत से काबिज है। फिलहाल आतिशी मार्लेना दिल्ली की मुख्यमंत्री हैं।

यह भी पढ़ें-

दिल्ली में 3 साल में सबसे ‘जहरीला’ वायु प्रदूषण, लाखों लोगों की जान ले रहा पॉल्यूशन!

Advertisement