Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ट्रेने में लेटी महिला के साथ हुआ कुछ ऐसा… बैठकर देखता रहा जालिम शख्स, देखें वीडियो

ट्रेने में लेटी महिला के साथ हुआ कुछ ऐसा… बैठकर देखता रहा जालिम शख्स, देखें वीडियो

न्यूयॉर्क सिटी के सब वे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस घटना ने न सिर्फ न्यूयॉर्क बल्कि पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था.

Advertisement
train viral video
  • December 23, 2024 9:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 hours ago

नई दिल्ली: न्यूयॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस घटना ने न सिर्फ न्यूयॉर्क बल्कि पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था. रविवार की सुबह, कोनी आइलैंड-स्टिलवेल एवेन्यू स्टेशन पर एक व्यक्ति ने ट्रेन में सो रही एक महिला को आग लगा दी। महिला का शरीर जलकर राख हो गया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

जलकर राख हो गया

रविवार सुबह कोनी आइलैंड-स्टिलवेल एवेन्यू स्टेशन पर एक व्यक्ति ने ट्रेन में सो रही एक महिला पर गोलियां चला दीं। महिला का शरीर जलकर राख हो गया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आरोपी ट्रेन के खुले दरवाजे से महिला को जलते हुए देख रहा है. धुएं से भरी ट्रेन में पुलिस अधिकारी यात्रियों से पूछ रहे थे, “क्या किसी ने कुछ देखा? वहीं इस दौरान आरोपी बेंच पर बैठा रहा और पुलिस को देखकर भी वह वहां से नहीं भागा.

शांति से देखता रहा

पुलिस ने बताया कि जब ट्रेन स्टेशन पहुंची तो उन्हें धुएं का पता चला और वे महिला के पास पहुंचे जो ट्रेन की सीट पर जल रही थी. महिला को आग की लपटों में जलता हुआ देखने के बाद भी आरोपी बेंच पर बैठकर शांति से देखता रहा. आरोपियों की यह क्रूरता पुलिस और यात्रियों के लिए बड़ा झटका थी. एनवाईपीडी आयुक्त जेसिका टिश ने एक संवाददाता सम्मेलन में इस घटना को “एक इंसान द्वारा किया गया सबसे निंदनीय अपराध” कहा। उन्होंने बताया कि आरोपी ने महिला के कपड़ों में आग लगा दी और कुछ ही सेकेंड में वह पूरी तरह जल गई.

गंभीर आरोप लगाए

पुलिस ने मौके से ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उस पर गंभीर आरोप लगाए गए. अधिकारी ने बताया कि आरोपी का चेहरा उसके शरीर पर लगे कैमरे से साफ नजर आ रहा है. साफ है कि ये एक सोची-समझी और बेहद घृणित घटना थी. यह घटना पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई है और हर किसी को यह सोचने पर मजबूर कर रही है कि क्या हमारे समाज में ऐसी क्रूरता की कोई जगह होनी चाहिए?

ये भी पढ़ें: नौकरी करने वाले युवाओं को झटका दे सकता है ये वीडियो… कमजोर दिल वाले न पढ़ें

Advertisement