Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • नौकरी करने वाले युवाओं को झटका दे सकता है ये वीडियो… कमजोर दिल वाले न पढ़ें

नौकरी करने वाले युवाओं को झटका दे सकता है ये वीडियो… कमजोर दिल वाले न पढ़ें

इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल जाए और आप कुछ काम कर सकें? इस पर शख्स कहता है...कोई काम नहीं. काम नहीं...काम नहीं करूंगा सर. कई लोगों ने मुझे नौकरी की पेशकश की.

Advertisement
job viral video
  • December 23, 2024 9:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 hours ago

नई दिल्ली: एक तरफ जहां देश के युवा 9 से 10 घंटे काम करने में अपने जीवन के अनमोल पल बर्बाद कर रहे हैं. साथ ही इन जनाब ने कसम खाई है कि वह देश के दूसरे युवाओं की तरह अपनी जिंदगी को नर्क नहीं बनाएंगे. उनके ये शब्द इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति को बड़ा झटका दे सकते हैं जिन्होंने कहा था कि अगर भारत को चीन जैसे देशों से मुकाबला करना है तो भारत के युवाओं को हर दिन 72 घंटे काम करना चाहिए।

 

बुरा असर पड़ेगा

वहीं ज्यादातर लोगों ने उनके इस बयान की आलोचना की. कुछ लोगों ने उनके बयान को बेतुका बताते हुए कहा था कि इससे लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ेगा. सज्जन कहते हैं कि मेरी समस्या यह है कि मैं कोई काम नहीं करना चाहता। इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल जाए और आप कुछ काम कर सकें? इस पर शख्स कहता है…कोई काम नहीं. काम नहीं…काम नहीं करूंगा सर. कई लोगों ने मुझे नौकरी की पेशकश की. इसके बाद उनसे पूछा गया कि अगर किसी के अधीन नहीं तो कम से कम आप अपना खुद का बिजनेस खोल सकते हैं, वहां आप अपने मालिक खुद होंगे।

काम ही नहीं करना चाहता

इस पर वो सज्जन कहते हैं कि मैं तो काम ही नहीं करना चाहता. यह मेरी मूल समस्या है. मेरी मनोवैज्ञानिक समस्या यह है कि मैं काम नहीं करना चाहता। आगे शख्स कहता है कि मैं बिल्कुल भी काम नहीं करना चाहता. मैं पूरी तरह से धार्मिक व्यक्ति हूं। मैं आलसी व्यक्ति हूं, कोई काम नहीं करना चाहता। शख्स के इस वीडियो पर खूब कमेंट्स आ रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में दो लड़कियों ने किया ऐसा काम… वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे आप

Advertisement