अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम (HTS) समूह के प्रमुख अबु जुलानी पर घोषित इनाम को वापस लिया जा रहा है। अब सवाल यह उठ रहा है कि HTS का अल-कायदा से संबंध है । इसी वजह के साल 2018 में अमेरिका द्वारा आतंकवादी संगठन के रूप में इसे सूचीबद्ध किया गया था, तो अब अमेरिका को अचानक क्या हो गया। देखें सर्वे में.... अमेरिका के इस कदम पर जनता ने करारा जवाब दिया है।
नई दिल्ली : अमेरिका ने सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम (HTS) समूह के प्रमुख अबु जुलानी को पकड़ने के लिए घोषित इनाम वापस ले लिया है। अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने यह जानकारी दी। अब सवाल यह उठ रहा है कि HTS का अल-कायदा से संबंध था। इसी वजह के साल 2018 में अमेरिका द्वारा आतंकवादी संगठन के रूप में इसे सूचीबद्ध किया गया था, अब अमेरिका ने ऐसा क्यों किया ? इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियां दी है.
1-अब सीरिया के विद्रोही गुट एसटीएस को आप क्या मानते हैं ?
आतंकवादी 29.00%
विद्रोही गुट 41.00%
राजनीतिक दल 25.00%
कह नहीं सकते 05.00%
2- अमेरिका ने सीरिया में विद्रोही गुट HTS (हयात तहरीर अल-शाम) के नेता अबु जुलानी पर से एक करोड़ डॉलर का इनाम वापस लेने का फैसला लिया..क्या यह सही है ?
हां 33.00%
नहीं 55.00%
कह नहीं सकते 12.00%
3-सीरिया में ईरान और रूस की हार की सबसे बड़ी वजह क्या है?
सीरिया की आर्मी का ना लड़ना 42 .00%
अबु जुलानी 09.00%
राष्ट्रपति असद के खिलाफ गुस्सा 49.00%
4-सीरिया में अबू जिलानी की सत्ता आने से किसे सबसे ज्यादा नुकसान?
सीरिया की जनता 37.00%
रूस 31.00%
टर्की 05.00%
मुस्लिम देश 25.00%
कह नहीं सकते 02.00%
5- क्या सीरिया में रूस की हार की वजह से पुतिन कमजोर हुए हैं ?
हां 59.00%
नहीं 37.00%
कह नहीं सकते 04.00%
पूर्वी मामलों के लिए सहायक विदेश मंत्री लीफ ने एक बैठक के बाद यह फैसला साझा किया, जिसमें उन्होंने अल-शरा (जिसे अबू मोहम्मद अल-जुलानी के नाम से भी जाना जाता है) और सीरियाई संक्रमणकालीन प्रशासन के अन्य अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने यह भी कहा कि बातचीत के दौरान अमेरिका को सकारात्मक संदेश मिला है, जिसमें यह आश्वासन भी शामिल है कि एचटीएस आतंकवादी खतरे को रोकेगा। उन्होंने आगे कहा कि हमारी चर्चा के आधार पर, मैंने बताया कि हम उन पर घोषित इनाम वापस ले रहे हैं।
HTS पर क्यों इनाम घोषित हुआ था ?
दमिश्क में हुई चर्चा सीरिया के प्रति अमेरिकी राजनीतिक प्रयासों में एक महत्वपूर्ण बदलाव को उजागर करती है। हयात तहरीर अल-शाम (HTS), जिसने असद को सत्ता से हटाने के लिए अभियान चलाया था, को अल-कायदा से उसके संबंधों के कारण 2018 में अमेरिका द्वारा आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया गया था।
यह भी पढ़ें :-