समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वह विचारधारा बीजेपी के लिए भूमिगत होकर काम करती है. सुरंग खोदने का काम करता है. उन्हें ये बात बीजेपी को समझानी चाहिए.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वह विचारधारा बीजेपी के लिए भूमिगत होकर काम करती है. सुरंग खोदने का काम करता है. उन्हें ये बात बीजेपी को समझानी चाहिए. अगर वे मुख्यमंत्री को एक भी फोन कर दें तो कोई सर्वे नहीं होगा और न ही ऐसा कोई विवाद होगा. ये सभी बयान इसलिए आ रहे हैं क्योंकि ये राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं.’
हेनेवरा स्थित चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज में चौधरी चरण सिंह जयंती समारोह में शामिल होते हुए अखिलेश यादव ने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ही सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, महासचिव शिवपाल सिंह यादव और बंदायू सांसद आदित्य यादव भी मौजूद रहे. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिवंगत मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण किया.
अनावरण के बाद कवि सम्मेलन में अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता में कोई भी हो. वह एक तानाशाह है, ऐसा ही महाभारत और रामायण में भी हुआ है। रामायण में रावण एक तानाशाह था। महाभारत में कंस को जितनी खुशी हुई, उतनी ही खुशी बीजेपी को भी होगी.अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग एक देश एक चुनाव की बात कर रहे हैं वे अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पा रहे हैं. वहीं सर्वे पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी इसका राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है. ये उनका अंडरग्राउंड मामला है.
वहीं उत्तर प्रदेश में खुदाई के दौरान मंदिर मिलने पर अखिलेश यादव ने कहा कि इसी तरह खुदाई करते-करते एक दिन वह अपनी सरकार को भी खोद डालेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर किसान भूख हड़ताल पर बैठे हैं. किसी को उसकी चिंता नहीं है. वह जीवित रहेगा या नहीं? वहीं आज हम और आप चौधरी चरण सिंह को याद कर रहे हैं और किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. सरकार लोकतंत्र के लिए नहीं बल्कि तंत्र के तहत काम कर रही है. लखनऊ में बैंक डकैती पर अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में अब अपराध बढ़ रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार अपराध पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल ने बाबा साहेब अंबेडकर से मिलकर की बातचीत, वीडियो हुआ वायरल!