Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज पाताल लोक सीजन 2 जानें कब होगी रिलीज, मेकर्स ने किया अनाउंस

क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज पाताल लोक सीजन 2 जानें कब होगी रिलीज, मेकर्स ने किया अनाउंस

भारत के पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के दूसरे सीजन की प्रीमियर डेट का ऐलान कर दिया है। इस नए सीजन में जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह और गुल पनाग जैसे चर्चित कलाकार अपनी भूमिकाओं में वापसी करेंगे।

Advertisement
Plat Lok season 2 release date
  • December 23, 2024 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 hours ago

मुंबई: भारत के पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी पॉपुलर वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन की प्रीमियर डेट का ऐलान कर दिया है। यह सीजन 17 जनवरी 2025 से स्ट्रीम होगा। पहले सीजन में दर्शकों को अपनी गहरी और रोमांचक कहानी से प्रभावित करने वाली यह सीरीज भारतीय समाज के अंधेरे पहलुओं को सामने लाने के लिए जानी जाती है।

वहीं दूसरे सीजन को अविनाश अरुण धवरे ने डायरेक्ट किया है और इसे क्लीन स्लेट फिल्म्स और यूनोइया फिल्म्स एलएलपी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इसका निर्माण और एग्जीक्यूटिव प्रोडक्शन सुदीप शर्मा ने किया है।

स्टार कास्ट और कहानी

इस नए सीजन में जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह और गुल पनाग जैसे चर्चित कलाकार अपनी भूमिकाओं में वापसी करेंगे। वहीं तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नू बरुआ जैसे नए चेहरों की एंट्री कहानी को और दिलचस्प बनाएगी। दूसरे सीजन में इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी (जयदीप अहलावत) और उनकी टीम एक खतरनाक नए मिशन का सामना करेगी, जिसमें उन्हें पहले से भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हालात का सामना करना पड़ेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

‘पाताल लोक’ का पहला सीजन अपनी कहानी, ट्विस्ट और थ्रिल के लिए दर्शकों और समीक्षकों से सराहा गया था। इसका क्लाइमैक्स दर्शकों को न्याय और भ्रष्टाचार के बीच की सीमाओं पर सोचने के लिए मजबूर कर देता है। अब दूसरा सीजन इस रोमांच को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा करता है।

प्राइम वीडियो के हेड ने क्या कहा

प्राइम वीडियो इंडिया के हेड ऑफ ओरिजिनल्स निखिल मधोक ने कहा, “पाताल लोक ने अपनी दमदार कहानी, गहराई से जुड़े किरदारों और सामाजिक सच्चाई के चित्रण के माध्यम से एक नया मानक स्थापित किया है। दूसरा सीजन इस फ्रेंचाइजी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।” सीरीज के क्रिएटर और शोरनर सुदीप शर्मा ने कहा, “दर्शकों ने पहले सीजन को बहुत पसंद किया था। अब दूसरा सीजन उन्हें और भी गहराई और रोमांच से भरी दुनिया में ले जाएगा।” यह क्राइम-ड्रामा भारत समेत 240 से ज्यादा देशों में प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें: बच निकले अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वाले आरोपी, मिली जमानत

Advertisement