कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है और वह भी तीसरे स्टेज में है. 37 साल की हिना को जैसे ही कैंसर से पीड़ित होने की खबर मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और वह पूरी तरह टूट गईं.
नई दिल्ली: पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान के लिए ये साल काफी मुश्किल रहा है. इस साल उनकी जिंदगी में जो चुनौतियां आईं वो किसी से छुपी नहीं हैं. हिना खान को अपनी सेहत को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिसका सामना वह अभी भी कर रही हैं.कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है और वह भी तीसरे स्टेज में है. 37 साल की हिना को जैसे ही कैंसर से पीड़ित होने की खबर मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और वह पूरी तरह टूट गईं.
अपनी मां की खातिर उन्होंने खुद पर काबू पाया और इलाज शुरू किया. इस दौरान उन्हें फैन्स, दोस्तों और इंडस्ट्री का भी सपोर्ट मिला. फिर भी हिना खान को कुछ लड़ाइयां अकेले ही लड़नी पड़ीं. अब उनका दर्द एक बार फिर उभरकर सामने आया है. हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने फैंस के साथ अपनी भावनाएं जाहिर की हैं. एक्ट्रेस ने एक स्टोरी शेयर कर बताया है कि ये साल उनके लिए कितना मुश्किल रहा है.
हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए कहा, ‘2024 एक कठिन साल था. मैंने कई खामोश लड़ाइयां लड़ीं. अपने आंसू पोछे और बच गये. कृपया 2025, आराम से रहें. ऐसा लग रहा है मानो हिना इस साल उनके साथ जो हुआ उससे डर गई हैं और आने वाले समय को लेकर चिंतित हैं कि कहीं अगले साल भी उन्हें ऐसी ही मुश्किलों का सामना न करना पड़े. इस साल के खत्म होने से पहले एक्ट्रेस बस यही दुआ कर रही हैं कि 2025 बेहतर हो और उन्हें खामोश लड़ाई न लड़नी पड़े.
Also read…