मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और बदसलूकी का मामला सामने आया है। पीड़ित किशोर की मां द्वारा नगर थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, घटना 16 दिसंबर की है। उनका बेटा किसी काम से एमएसकेबी कॉलेज के पास गया था।
पटना: मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और बदसलूकी का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ युवकों ने मिलकर किशोर को कान पकड़कर उठक-बैठक करवाए और थूक चटवाया। इसके अलावा उसे 15 दिनों के भीतर जान से मारने की धमकी भी दी गई। वहीं घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले का खुलासा हुआ।
पीड़ित किशोर की मां द्वारा नगर थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, घटना 16 दिसंबर की है। उनका बेटा किसी काम से एमएसकेबी कॉलेज के पास गया था। वहीं लौटते समय कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने उसके पास से राशन के लिए रखे 2,000 रुपये भी छीन लिए। वहीं घटना के बाद डरे हुए किशोर ने इस बात की जानकारी अपनी घरवालों नहीं दे पाया।
20 दिसंबर को वायरल वीडियो के जरिए किशोर की मां को इस घटना की जानकारी मिली। वीडियो में देखा जा सकता है कि किशोर को उठक-बैठक कराया जा रहा है। हालांकि, थूक चटवाने का हिस्सा वीडियो में नहीं दिख रहा। महिला ने आवेदन में मो. सैफ, इमरान समेत तीन युवकों को नामजद किया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एक अन्य घटना में, ताजपुर थाना क्षेत्र के सोंगर पंचायत में जमीनी विवाद के चलते रिश्ते के चाचा और अन्य ने एक किशोरी पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल किशोरी की पहचान राजनंदनी कुमारी के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार दो-तीन महीने पहले जमीन को लेकर रिश्तेदारों से विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते हमलावरों ने किशोरी के घर में घुसकर उस पर तलवार से हमला कर दिया। किशोरी की कई उंगलियां और हाथ बुरी तरह जख्मी हो गए। उसे डीएमसीएच रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी संग हुई स्पॉट ऐश्वर्या, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए निकली ?