डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने भारतीय मूल के उद्यमी और लेखक श्रीराम कृष्णन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर व्हाइट हाउस का वरिष्ठ नीति सलाहकार नियुक्त किया है।
नई दिल्लीः रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान किया। ट्रंप ने एक और भारतीय पर भरोसा पर जताया है। व्हाइट हाउस के अंदर भारतीय-अमेरिकी एंटरप्रेन्योर और लेखक श्रीराम कृष्णन को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। श्रीराम कृष्णन एआई के संबंध में व्हाइट हाउस के वरिष्ठ नीति सलाहकार का पद संभालेंगे। इतना ही नहीं, वह अमेरिकी नेतृत्व में भी अहम भूमिका निभाएंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि श्रीराम कृष्णन एआई को लेकर व्हाइट हाउस के नीति सलाहकार की कमान संभालेंगे। इस जिम्मेदारी के साथ कृष्णन अमेरिकी नेतृत्व पर भी ध्यान देंगे। श्रीराम कृष्णन ने व्हाइट हाउस में नियुक्ति पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि वह देश की तरक्की के लिए डेविड के साथ मिलकर लगातार काम करेंगे। एआई में अमेरिकी नेतृत्व को शामिल करने पर मुझे गर्व है।
श्रीराम ने माइक्रोसॉफ्ट में विंडोज एज़्योर के संस्थापक सदस्य के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। कृष्णन इससे पहले कई बड़ी कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं। इसमें माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर, याहू, फेसबुक और स्नैप आदि नाम शामिल हैं। ट्रंप ने कहा है कि वह डेविड सैक्स के साथ मिलकर काम करेंगे।
बता दें, कृष्णन की नियुक्ति पर भारतीय अमेरिकी समुदाय ने भी खुशी जाहिर की है। इंडियास्पोरा के कार्यकारी निदेशक संजीव जोशीपुरा ने कृष्णन को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कृष्णन को व्हाइट हाउस के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नीति कार्यालय में वरिष्ठ नीति सलाहकार नियुक्त किया है, जो सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है।
ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में भारतीय मूल के कई अधिकारियों को जगह मिली है। ट्रंप ने भारतीय मूल के काश पटेल को एफबीआई का निदेशक नियुक्त किया है। एलन मस्क के साथ विवेक रामास्वामी सरकार में अहम भूमिका निभाएंगे। हरमीत ढिल्लों और जय भट्टाचार्य न्याय विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान में संभावित अहम भूमिकाओं के लिए तैयारी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः- इन मुस्लिम देशों ने पाकिस्तान को वीजा देने से किया इनकार, पड़ोसी मुल्क की फजीहत
दिल्ली के छोले भटूरे का दीवाना हुआ गांधी परिवार, राहुल बोले यहां के छोले भटूरे जरूर ट्राई करें