दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया। सड़कों पर कोहरे के साथ-साथ आसमान में बादल छाए हुए है। वहीं जहां एक तरह तापमान में दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 417 दर्ज किया गया. गिरावट देखने को मिल रही है, दूसरी तरफ प्रदूषण का स्तर बढ़ा जा रहा है
नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया। सड़कों पर कोहरे के साथ-साथ आसमान में बादल छाए हुए है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। रात के तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है। वहीं जहां एक तरह तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है, दूसरी तरफ प्रदूषण का स्तर बढ़ा जा रहा है.
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों यानी 24 और 25 दिसंबर को दिल्ली में घने कोहरे की संभावना जताई है, जिसके लिए अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं 26 दिसंबर को हल्की बारिश और 27-28 दिसंबर को गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश के बाद शीतलहर जारी है।
(वीडियो नेहरू पार्क से है।) pic.twitter.com/mtmLfIjarR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 417 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, राजधानी के 39 निगरानी स्टेशनों में से अधिकांश पर AQI 400 के पार पहुंच गया। बता दें प्रदूषण पर काबू पाने के लिए शुक्रवार से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण के तहत सख्त प्रतिबंध लागू किए गए थे। इसके साथ ही नियमों के उल्लंघन पर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। शुक्रवार को बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर 550 चालान काटे गए और 1 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित पड़ोसी राज्य, जैसे हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान, प्रतिबंध के बावजूद बीएस-4 डीजल बसें राजधानी में भेजकर प्रदूषण बढ़ा रहे हैं। राय ने कहा कि परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की कुल 364 टीमें तैनात की गई हैं ताकि नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित हो सके। हालांकि सख्त प्रतिबंधों के बाद प्रदूषण स्तर में गिरावट नहीं आ रही है. इसके चलते दिल्ली में एक बार फिर ग्रैप 4 लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: महिला से संबंध बनाने के लिए युवक हुआ इतना बेताब, कर दी पति की हत्या