Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi Kuwait Visit: दो दिन के कुवैत दौरे के बाद भारत लौटे प्रधानमंत्री मोदी

PM Modi Kuwait Visit: दो दिन के कुवैत दौरे के बाद भारत लौटे प्रधानमंत्री मोदी

कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से सम्मानित किया गया। कुवैत के अमीर शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने पीएम मोदी को यह सम्मान दिया।

Advertisement
PM Modi returned to India
  • December 22, 2024 11:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 hours ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के कुवैत दौरे के बाद भारत लौट आए हैं। रविवार देर रात वह दिल्ली पहुंचे। बता दें कि कुवैत दौरे के दौरान पीएम मोदी को वहां का सर्वोच्च सम्मान दिया गया।

सम्मान पाने वाले पहले भारतीय

कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से सम्मानित किया गया। कुवैत के अमीर शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने पीएम मोदी को यह सम्मान दिया। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ये सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं। गौरतलब है कि पीएम मोदी को किसी देश से मिलने वाला ये 20वां वैश्विक सम्मान है।

प्रधानमंत्री मोदी ने किया ये पोस्ट

पीएम मोदी ने कुवैत के अमीर शेख मिशाल से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, कुवैत के अमीर के साथ शानदार मुलाकात हुई। हमने फार्मास्यूटिकल्स, आईटी, फिनटेक, इन्फ्रास्ट्रक्चर और सिक्योरिटी जैसे मुद्दों पर चर्चा की। हमने अपनी पार्टनरशिप को स्ट्रैटजिक लेवल तक बढ़ाया है और मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में हमारी दोस्ती और भी मजबूत होगी।

कुवैत में हुआ शाही स्वागत

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी का कुवैत पहुंचने पर शाही स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी जब शेख मिशाल के महल पहुंचे तो वहां पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मालूम हो कि पीएम मोदी शनिवार को दो दिन के दौरे पर कुवैत पहुंचे थे।

भारतीय मजदूरों से की मुलाकात

कुवैत दौरे के दौरान पीएम मोदी ने शनिवार को कुवैत में काम करने गए भारतीय मजदूरों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मजदूरों से उनका हाल-चाल पूछा। इसके साथ ही उनके साथ नाश्ता भी किया। पीएम मोदी ने कुवैत में प्रवासी भारतीयों के एक सम्मेलन को भी संबोधित किया है।

यह भी पढ़ें-

शरद पवार ने पीएम मोदी से की मुलाकात, इस मुद्दे पर हुई बात

Tags

PM modi
Advertisement