Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • दिल्ली: हर समस्या का समाधान करेंगे, एलजी सक्सेना की वीडियो पर बोलीं सीएम आतिशी

दिल्ली: हर समस्या का समाधान करेंगे, एलजी सक्सेना की वीडियो पर बोलीं सीएम आतिशी

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने हमें समस्याओं की जानकारी दी है। मैं उनके सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगी कि जब भी उन्हें दिल्ली में कोई परेशानी में दिखे तो वो हमें बताएं। हमारी सरकार हर समस्या का समाधान करेगी।

Advertisement
CM Aatishi
  • December 23, 2024 1:00 am Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले एलजी विनय कुमार सक्सेना ने आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरा है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर दिल्ली की साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं को लेकर सवाल खड़े किए हैं। इस बीच मुख्यमंत्री आतिशी ने एलजी सक्सेना को जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने हमें समस्याओं की जानकारी दी है। मैं उनके सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगी कि जब भी उन्हें दिल्ली में कोई परेशानी में दिखे तो वो हमें बताएं। हमारी सरकार हर समस्या का समाधान करेगी।

एलजी सक्सेना ने क्या कहा

दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह दक्षिणी दिल्ली के इलाके के लोगों से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने AAP सरकार की कार्यशैली और उसकी योजनाओं पर सवाल खड़े किए हैं।

फ्री बिजली होने का दावा गलत

एलजी सक्सेना द्वारा शेयर किए गए वीडियो में लोग कहते हुए दिख रहे हैं कि हम 10-15 हजार रुपये बिजली का बिल भर रहे हैं। इस पर एलजी सक्सेना ने कहा कि सरकार तो दावा कर रही है कि बिजली फ्री है। इसके जवाब में लोग कहते हैं कि यहां कोई फ्री बिजली नहीं है। हमारा बिल 5-10 हजार से कम नहीं आता है। हमें एक भी यूनिट फ्री बिजली नहीं मिल रही है।

ये सब परेशान करने वाला है

इसके साथ ही एलजी सक्सेना अपनी पोस्ट में लिखते हैं कि लाखों लोगों को इतना बेबस और दयनीय देखना बहुत ही ज्यादा निराशाजनक और परेशान करने वाला है। यहां पर बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है। नालियों की भी व्यवस्था नहीं है। इतनी संकरी गलियां हैं, ऊपर से वहां गंदा पानी भरा रहता है।

कुछ दिनों में होंगे यहां चुनाव

बता दें कि दिल्ली में साल 2025 की शुरूआत में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। आम आदमी पार्टी पिछले 10 सालों से केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली की सत्ता में पूर्ण बहुमत से काबिज है। फिलहाल आतिशी मार्लेना दिल्ली की मुख्यमंत्री हैं।

यह भी पढ़ें-

दिल्ली में 3 साल में सबसे ‘जहरीला’ वायु प्रदूषण, लाखों लोगों की जान ले रहा पॉल्यूशन!

Tags

Delhi News
Advertisement