Advertisement
  • होम
  • खेल
  • क्या भारत-ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट रद्द हो सकता है? जानें वजह

क्या भारत-ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट रद्द हो सकता है? जानें वजह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है, लेकिन इस मुकाबले पर खतरे के बादल छाए हुए हैं।

Advertisement
Ind Vs Aus
  • December 22, 2024 10:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 hours ago

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होने वाला है, लेकिन इस मैच के आयोजन को लेकर कुछ चिंता जताई जा रही है। मेलबर्न में हाल के दिनों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे मौसम मैच के लिए अनुकूल नहीं लग रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार को यहां भारी बारिश हुई थी और सोमवार को भी बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे मैच के आयोजन पर असर पड़ सकता है।

एक्युवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को 60 प्रतिशत बारिश की संभावना है, जबकि मंगलवार और बुधवार को बारिश की संभावना कम है। गुरुवार को भी बारिश की संभावना थोड़ी कम है, और तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। अच्छी खबर यह है कि गुरुवार को ज्यादा बारिश की संभावना नहीं जताई गई है, जिससे मैच की संभावना बढ़ती है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट को लेकर संकट

अगर गुरुवार को बारिश जारी रहती है, तो मैच को स्थगित किया जा सकता है। यदि बारिश लगातार होती रही, तो मुकाबला रद्द भी हो सकता है। इस साल भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में होने वाला टेस्ट भी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का अब तक का परिणाम

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच 295 रनों से जीतकर शानदार शुरुआत की थी। इसके बाद टीम इंडिया ने वॉर्म-अप मैच भी जीता था। हालांकि, दूसरे टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था और अब चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। इसके बाद आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा।

Read Also: सुपरमैन बनकर लपका कैच, कप्तान हरमनप्रीत ने किया सबको हैरान, देखें वायरल

Tags

ind vs aus
Advertisement