Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान निकल सकता है भारत से आगे? खरीदेगा J-35, चीन की बड़ी साजिश

पाकिस्तान निकल सकता है भारत से आगे? खरीदेगा J-35, चीन की बड़ी साजिश

चीन का पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट J-35 अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए तैयार है। पाकिस्तान, जो चीन का प्रमुख सहयोगी है, इस विमान का पहला खरीदार बन सकता...

Advertisement
Pakistani Army
  • December 22, 2024 4:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 hours ago

नई दिल्ली: चीन का पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट J-35 अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए तैयार है। पाकिस्तान, जो चीन का प्रमुख सहयोगी है, इस विमान का पहला खरीदार बन सकता है। हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने चीनी J-35 फाइटर जेट की खरीद पर सहमति दी थी। यह चीन के लिए किसी विदेशी साझेदार को पांचवीं पीढ़ी के जेट विमानों का पहला निर्यात होगा, जो क्षेत्रीय शक्ति संतुलन को बदल सकता है। पाकिस्तान द्वारा इस विमान को हासिल करने से भारत को चिंता का सामना करना पड़ सकता है।

40 विमान खरीदने की दी मंजूरी

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पाकिस्तान वायु सेना (PAF) ने 40 विमान खरीदने की मंजूरी दी है, जो पुराने अमेरिकी एफ-16 और फ्रांसीसी मिराज लड़ाकू विमानों की जगह लेंगे। इन विमानों की डिलीवरी दो साल के भीतर होने की संभावना है। इस साल जुलाई में पाकिस्तानी के एक न्यूज़ चैनल ने बताया था कि पाकिस्तानी वायु सेना के पायलटों ने चीन में J-31 स्टील्थ फाइटर जेट के लिए आधिकारिक प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। जे-31 के विदेशी संस्करण को J-35 कहा जाता है। इस साल जनवरी में पाकिस्तान के एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर ने यह घोषणा की थी कि ‘J-31 स्टील्थ फाइटर जेट हासिल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।’

पाकिस्तान की वायु सेना होगी मजबूत

चीन से स्टील्थ लड़ाकू विमानों की प्राप्ति के बाद पाकिस्तान की वायु सेना की शक्ति में और वृद्धि होने की संभावना है। इससे पहले, दो साल पहले पाकिस्तानी वायु सेना में चीनी J-10CE मल्टी-रोल फाइटर जेट भी शामिल किए गए थे। चीन एयरोस्पेस स्टडीज इंस्टीट्यूट के निदेशक ब्रेंडन मुलवेनी ने साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट से कहा कि यह बदलाव पश्चिमी देशों, खासकर अमेरिका और फ्रांस से हटकर, चीन की तरफ एक स्पष्ट दिशा में बदलाव को दर्शाता है।

Read Also: बिहारी मुसलमान पाकिस्तान के साथ थें, पाक बनने में निभाई थी अहम भूमिका, इस विधायक का दावा

Advertisement