Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महिला से संबंध बनाने के लिए युवक हुआ इतना बेताब, कर दी पति की हत्या

महिला से संबंध बनाने के लिए युवक हुआ इतना बेताब, कर दी पति की हत्या

हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है। मृतक की बहन ने बताया कि एक हफ्ते पहले तीन लोग शराब पी रहे थे, इस दौरान उनका भाई वहां पहुंचा और बातचीत करने लगा। आरोपी ने उसे जबरदस्ती शराब पिलाई और मारपीट शुरू कर दी।

Advertisement
The young man became so desperate to have a relationship with a woman, he murdered her husband
  • December 22, 2024 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 hours ago

चंडीगढ़: हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने महिला से अवैध संबंध बनाने के लिए उसके पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को अधजली हालत में पत्थरों से छिपा दिया। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, लेकिन मुख्य आरोपी और मृतक की पत्नी अब भी फरार हैं।

जबरदस्ती शराब पिलाई

मृतक की बहन ने बताया कि एक हफ्ते पहले तीन लोग शराब पी रहे थे, इस दौरान उनका भाई वहां पहुंचा और बातचीत करने लगा। आरोपी ने उसे जबरदस्ती शराब पिलाई और मारपीट शुरू कर दी। इस पर मृतक का दोस्त उसे बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। वहीं बाद में दोस्त ने घर आकर इस घटना की जानकारी परिवार को दी।

दोनों आरोपी फरार

परिवार ने जब मौके पर पहुंचकर पूछताछ की, तो पता चला कि आरोपी, जिनमें से एक का नाम रवि था, मृतक को बाइक पर बैठाकर ले गए। रवि का मृतक की पत्नी से अवैध संबंध था। बाइक पर बैठाकर रवि और अन्य आरोपियों ने मृतक तैयब की हत्या कर दी और शव पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके। फिर शव को अधजली हालत में पत्थरों से छिपाकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शव को मांगर के जंगल से बरामद किया। मृतक के भाई के अनुसार, 16 दिसंबर को उसकी पत्नी अनीशा को फोन आया था कि उनका बेटा वापस लेने आ जाए, लेकिन वह लौटकर नहीं आए। पुलिस ने रवि और अनीशा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है, दोनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें: माता पिता ने करवाया धर्म परिवर्तन, बेटा घर छोड़कर भागा, ख़त में लिखा मैं खुश नहीं…

Advertisement