Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM मोदी कुवैत में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ से होंगे सम्मानित, दिल्ली में बारिश का अलर्ट

PM मोदी कुवैत में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ से होंगे सम्मानित, दिल्ली में बारिश का अलर्ट

राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है. पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, जिससे मैदानी इलाकों में हवाएं चल रही हैं. दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. IMD ने कहा कि रविवार को राजधानी दिल्ली में हल्का कोहरा और मध्यम टेम्प्रेचर 24 और 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

Advertisement
  • December 22, 2024 9:55 am Asia/KolkataIST, Updated 11 hours ago

नई दिल्ली: कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर गए PM मोदी ने आज अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में भाग लिया. PM ने वहां कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबा से भी मुलाकात की. पीएम मोदी आज कुवैत के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री को कुवैत के बायन पैलेस में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया जाएगा.

1. PM मोदी की कुवैत यात्रा

प्रधानमंत्री मोदी की कुवैत यात्रा का आज दूसरा दिन है. रविवार यानी आज PM मोदी को बायन पैलेस (अमीर का महल) में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. इसके बाद वह कुवैत के अमीर और कुवैत के क्राउन प्रिंस सबा अल-खालिद अल-सबा के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे. कुवैत के प्रधानमंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी होगी.

2. दिल्ली में बारिश

राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है. पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, जिससे मैदानी इलाकों में हवाएं चल रही हैं. दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. IMD ने कहा कि रविवार को राजधानी दिल्ली में हल्का कोहरा और मध्यम टेम्प्रेचर 24 और 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. आज AQI 400 से नीचे दर्ज किया गया है. साल 2024 के खत्म होने से पहले 23, 26 और 27 दिसंबर को दिल्ली में बारिश की संभावना है.

3. पिथौरागढ़ में भूस्खलन 

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में धारचूला-तवाघाट एनएच के चेतुलधार के पास पहाड़ दरकने से हाईवे बंद हो गया है. दोनों तरफ सैकड़ों गाड़ियां फंसी हुई हैं. उस समय पहाड़ी से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. हाईवे से मलबा हटाने का काम चल रहा है. DM विनोद गोस्वामी ने बताया कि तवाघाट के पास अचानक भूस्खलन हुआ. हालांकि इस हादसे में कोई बुरी खबर नहीं है. भूस्खलन शनिवार रात करीब 11 बजे हुआ. रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

4. ब्राजील में भयानक बस हादसा

ब्राजील में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां यात्री भरे बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें 38 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए. ये हादसा ब्राजील के मिनस गेरैस इलाके में हुआ. इस हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। बस में 45 यात्री सवार थे और वह साओ पाउलो से रवाना हुई थी.

5. UP PCS प्री परीक्षा आज

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा PCS 2024 प्रारंभिक परीक्षा आज यानी रविवार को दो पालियों में आयोजित की जा रही है. लोक सेवा आयोग के इतिहास में पहली बार प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक 1331 परीक्षा केंद्रों पर होगी. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. इस बार पेपर डिजिटल बॉक्स में बंद रहेंगे।

Also read…

जर्मनी के क्रिसमस बाजार हमले में 5 लोगों की मौत, 7 भारतीय घायल, जानें कौन है आरोपी?

Advertisement