भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। अगर आप भी इसका इस्तेमाल करते हैं तो इसका बिल समय पर चुकाएं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको 50 फीसदी तक ब्याज देना पड़ सकता है। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसला दिया है जिसमें उसने बैंकर्स को 50 फीसद तक ब्याज वसूलने की इजाजत दे दी है.
नई दिल्ली : भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। अगर आप भी इसका इस्तेमाल करते हैं तो इसका बिल समय पर चुकाएं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको 50 फीसदी तक ब्याज देना पड़ सकता है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता अदालत द्वारा यह फैसला सुनाया गया। अब सवाल यह है कि 50 फीसदी तक ब्याज देने पर कार्ड यूजर्स पर बोझ नहीं बढ़ेगा ? इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियां दी है.
1- क्या आप क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं और टाइम पर बिल पेमेंट कर पाते हैं?
हां 30.00 %
नहीं 70.00 %
कह नहीं सकते 00.00 %
2- SC का फैसला, क्रेडिट कार्ड का बिल का समय पर भुगतान ना करने पर आपको 50% तक ब्याज देना पड़ सकता है? आपकी राय
कार्ड यूजर्स पर बोझ 37.00 %
बैंक और मनमानी करेंगे 62.00 %
कह नहीं सकते 01.00 %
3- क्रेडिट कार्ड पर यूजर्स से 50% सालाना ब्याज लेना के फैसले के बाद आप क्या करेंगे?
कार्ड बंद करवाएंगे 33.00 %
संभलकर कार्ड का इस्तेमाल करेंगे 39.00 %
बैंक की मनमानी पर कोर्ट जाएंगे 20.00 %
कह नहीं सकते 08.00 %
4 – अमेरिका, ब्रिटेन में केडिट कार्ड पर ब्याज दे काम है, भारत में ब्याज दर कैसी होनी चाहिए ?
ज्यादा है 05.00 %
काम हो 94.00 %
कह नहीं सकते 01.00 %
यह भी पढ़ें :-
रूस में हुआ 9/11 जैसा हमला, कांप गई दुनिया, सर्वे में लोगों ने पुतिन को दिखाया आईना