Advertisement

नशे में कर दिया ऐसा काम, देखकर आएगी हंसी, वीडियो हुआ वायरल

नशा इंसान से वह सब करवा लेता है, जो उसने कभी सोचा भी नहीं होता। अब इन भाई साहब को ही देखिए, जिन्होंने नशे की हालत में अपने माथे पर बड़े अक्षरों में "जाट" नाम का टैटू करवा लिया।

Advertisement
Viral Video
  • December 21, 2024 7:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 14 hours ago

नई दिल्ली: नशा इंसान से वह सब करवा लेता है, जो उसने कभी सोचा भी नहीं होता। अब इन भाई साहब को ही देखिए, जिन्होंने नशे की हालत में अपने माथे पर बड़े अक्षरों में “जाट” नाम का टैटू करवा लिया। लेकिन जैसे ही उन्हें होश आया, अपनी शक्ल देखकर उन्हें जोर का झटका लगा। फिर वह वापस उसी टैटू स्टूडियो में आए, लेकिन इस बार नए टैटू के लिए नहीं, बल्कि पुराने टैटू को हटवाने के लिए।

टैटू हटाने के लिए स्टूडियो वाला तैयार हो गया, लेकिन जैसे ही लेजर की पहली किरण उनके माथे पर पड़ी, उनका दिमाग एक बार फिर से घूम गया और उन्होंने कहा, “अब इसे हटाने के लिए फिर से नशा करना पड़ेगा!” यह शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

शराब के नशे में धुत

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति शराब के नशे में बड़े आराम से अपने माथे पर जाट टैटू बनवा रहा है। नशे में उसे जाट होने का घमंड इतना हावी हो जाता है कि वह बिना किसी सोच-समझ के यह टैटू करवा लेता है। लेकिन जैसे ही नशा उतरता है, वह उसी टैटू आर्टिस्ट के पास वापस आता है और टैटू हटवाने की मांग करता है। वह फिर से शराब पीने की सलाह देने लगता है, ताकि वह आराम से अपने माथे से टैटू हटवा सके। वीडियो में आप देख सकते हैं कि टैटू आर्टिस्ट उसे लेजर से टैटू हटाता है और वह व्यक्ति कहता है, “दोस्त, अब एक पैग मारना पड़ेगा।” फिर वह शराब पीने के बाद आराम से टैटू हटवाता है।

 

इस अकाउंट से किया पोस्ट

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @sukhvender_sangwan नामक अकाउंट से शेयर किया गया और इसे लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो पर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “यही असली जाट बुद्धि है,” जबकि दूसरे ने कहा, “इंसान की पहचान उसके अच्छे कर्मों से होती है, जाति से नहीं,” और तीसरे ने लिखा, “ऐसे सस्ते नशे करने वालों से भगवान ही बचाए।”

Read Also : पत्नी को गुजारा भत्ता देने का अनोखा तरीका, 80 हजार के चिल्लर लेकर कोर्ट पंहुचा पति

Advertisement