Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अंबानी को भी खरीद सकता है यह शख्स, इतना है पैसा, नाम जानकर दंग रह जाएंगे आप!

अंबानी को भी खरीद सकता है यह शख्स, इतना है पैसा, नाम जानकर दंग रह जाएंगे आप!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय कुवैत यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. वह 21 और 22 नवंबर तक इस खाड़ी देश में रहेंगे. पिछले 43 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली कुवैत यात्रा है. वहीं विदेश मंत्रालय के मुताबिक, पीएम मोदी कुवैत के अमीर के निमंत्रण पर यहां पहुंचे हैं.

Advertisement
Ambani even Al-Ahmad Al-Jaber Al-Sabah can buy he has so much money
  • December 21, 2024 4:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 13 hours ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय कुवैत यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. वह 21 और 22 नवंबर तक इस खाड़ी देश में रहेंगे. पिछले 43 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली कुवैत यात्रा है. वहीं विदेश मंत्रालय के मुताबिक, पीएम मोदी कुवैत के अमीर के निमंत्रण पर यहां पहुंचे हैं. बहरहाल, यहां हम बात करेंगे कुवैत के सबसे अमीर परिवार की, जिसके आगे दुनिया के बड़े से बड़े अमीर भी फीके नजर आते हैं।

राजा को अमीर कहा जाता है

बता दें कि कुवैत एक खाड़ी देश है, लेकिन 1752 से यहां शासन कर रहे अल-सबा परिवार ने इस देश को प्राकृतिक गैस और तेल का वैश्विक केंद्र बना दिया है। एक तरफ जहां दुनिया भर के देश लोकतंत्र को अपना रहे हैं, वहीं कुवैत में अभी भी राजशाही कायम है, यहां के राजा को अमीर कहा जाता है। एक रिपोर्ट की बात करें तो इस परिवार की कुल संपत्ति लगभग 360 बिलियन डॉलर है, यानी भारतीय रुपये में यह संपत्ति 30.07 लाख करोड़ है। कुवैत का अल-सबा परिवार दुनिया के सबसे अमीर परिवारों में से एक है।

हालांकि अभी की अगर बात करें तो कुवैत के अमीर मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा हैं। उनका परिवार लगभग तीन शताब्दियों से कुवैत पर शासन कर रहा है। वहीं इस परिवार का काफी पैसा अमेरिकी शेयर बाजार में भी लगा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शाही परिवार में 1000 से ज्यादा सदस्य हैं। परिवार के ज्यादातर सदस्य तेल कारोबार से जुड़े हैं.

आलीशान जिंदगी जीता है

अल-सबा परिवार की आय का मुख्य स्रोत इसका बड़ा तेल भंडार है। कुवैत यह तेल चीन और भारत समेत कई देशों को बेचता है। इसके अलावा इस राजघराने ने रियल एस्टेट, टेलीकॉम सेक्टर समेत अमेरिका की बड़ी कंपनियों में पैसा लगाया है. अल-सबा परिवार ने बंदरगाहों, हवाई अड्डों, बिजली वितरण में भी निवेश किया है। कुवैत का शाही परिवार बेहद आलीशान जिंदगी जीता है। इस परिवार के पास एक खास महल है, जिसे बायन पैलेस कहा जाता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह महल इतना आलीशान है कि इसे बनाने में 1045 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। इसके अलावा शाही परिवार के पास रोल्स रॉयस, फेरारी F40, पोर्शे कैरेरा जैसी लग्जरी कारें भी हैं।

 

ये भी पढ़ें: अमित शाह के कार्यक्रम का किया बॉयकॉट, माफी मांगने का रखा प्रस्ताव, इस शख्स ने दिखाई हिम्मत

Advertisement