हरियाणा के पूर्व सीएम इंडियन नेशनल लोकदल के चीफ ओम प्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार शुरू हो गया है। उनके पार्थिव शरीर को सिरसा के तेजा खेड़ा गांव स्थित फार्म हाउस में बने समाधि स्थल पर ले जाया जा रहा है।
नई दिल्लीः हरियाणा के पूर्व सीएम इंडियन नेशनल लोकदल के चीफ ओम प्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार शुरू हो गया है। उनके पार्थिव शरीर को सिरसा के तेजा खेड़ा गांव स्थित फार्म हाउस में बने समाधि स्थल पर ले जाया जा रहा है। जिसे 12 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। थोड़ी देर में राजकीय सम्मान के साथ उन्हें पंचतत्व में विसर्जित किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और सीएम नायब सैनी भी पहुंच गए हैं।
इससे पहले दोपहर 2 बजे तक उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए इसी फार्म हाउस में रखा गया था। जहां उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा गया। उन्हें हरे रंग की पगड़ी और चश्मा पहनाया गया। अंतिम विदाई के मौके पर राजनीतिक रूप से अलग रहने वाले उनके दोनों बेटे अजय चौटाला और अभय चौटाला और ओपी चौटाला के भाई रंजीत चौटाला भी साथ में मौजूद रहे। बता दें चौटाला का शुक्रवार (20 दिसंबर) दोपहर 12 बजे दिल का दौरा पड़ने से गुरुग्राम में निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे। इसके बाद शुक्रवार रात को ही उनका पार्थिव शरीर सिरसा के तेजा खेड़ा फार्म हाउस लाया गया। हरियाणा सरकार ने उनके निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।
ओम प्रकाश चौटाला का जन्म 1 जनवरी 1935 को सिरसा के गांव चौटाला में हुआ था। चौटाला चार बार हरियाणा के सीएम रहे। चौटाला पहली बार 2 दिसंबर 1989 को मुख्यमंत्री बने थे। वे 22 मई 1990 तक इस पद पर रहे। 12 जुलाई 1990 को चौटाला ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। हालांकि, चौटाला को पांच दिन बाद ही पद से इस्तीफा देना पड़ा था। 22 अप्रैल 1991 को चौटाला ने तीसरी बार सीएम का पद संभाला। लेकिन दो हफ्ते बाद ही केंद्र सरकार ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया। 1999 में उन्होंने बीजेपी की मदद से हरियाणा में सरकार बनाई और चौथी बार सीएम बने।
ये भी पढ़ेंः- GST Council Meeting: आम आदमी को झटका, अब पॉपकॉर्न से लेकर पुरानी कार तक हुई…
क्रेडिट कार्ड यूजर्स को लगेगा तगड़ा झटका, देर से बिल भुगतान पर लगेगा 50% ब्याज,…